मारे गए युवक के पिता ने कहा जब उसने सुरक्षा घेरा तोड़ा तो उसे गोली क्यों मारी गई गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया. जम्मू ज़िले के भटिंडी स्थित फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर में एसयूवी से घुसे शख्स ने तोड़-फोड़ भी की.
जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर के मुख्य द्वार में तेज रफ्तार कार घुसाने वाले व्यक्ति को गोली मार दी गई. घटना शनिवार सुबह जम्मू ज़िले के भटिंडी में हुई.
पुलिस ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर के निवासी ने अपनी कार तेज गति से फ़ारूक़ के निवास के मुख्य द्वार से टकरा दी थी.
उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से उतरकर अब्दुल्ला के घर में तोड़फोड़ मचाने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान पुंछ के मुर्फस शाह के तौर पर हुई है. उसके पिता जम्मू के बन-तालाब में बंदूक की फैक्टरी चलाते हैं.
Man gunned down by security personnel for forcibly entering & vandalising former #JammuAndKashmir chief minister Farooq Abdullah's residence in Jammu in an SUV. pic.twitter.com/YVvSuh698I
— ANI (@ANI) August 4, 2018
फ़ारूक़ श्रीनगर से लोकसभा सांसद हैं और फिलहाल मानसून सत्र के लिए नई दिल्ली में हैं. फ़ारूक़ को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है और इस घटना को उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
The intruder breached the main gate & went inside. He had a scuffle with the duty officers there. Duty officer was also injured. After that he entered the residence, there has been some sort of damage to the articles over there.Subsequently,he was shot dead: SSP Jammu Vivek Gupta pic.twitter.com/BZ4EjWFWZc
— ANI (@ANI) August 4, 2018
पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने पहले कार को मुख्य द्वार में टक्कर मार दी, फिर बगीचे में रुका और गाड़ी से उतरकर तोड़-फोड़ मचाते हुए घर में घुसने की कोशिश की.
जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता ने बताया, ‘पहले यह व्यक्ति मेन गेट को टक्कर मारते हुए अंदर पहुंचा, यहां उसकी एक ड्यूटी ऑफिसर से झड़प हुई, जिसमें ऑफिसर घायल हो गए. जिसके बाद ये व्यक्ति घर में घुसा और वहां तोड़-फोड़ की. इसी दौरान उसे गोली मार दी गयी.’
पुलिस ने बताया कि उसे सीढ़ियों के पास गोली मारी गई. इन सीढ़ियों से घर के शयनकक्षों तक पहुंचा जा सकता है.
He was with me last night. He goes to gym daily & left for that today. I want to know why was he killed. Where were the security guards when he breached the gate? Why didn't they arrest him?: Father of man who was shot dead for forcefully entering F Abdullah's residence in Jammu pic.twitter.com/IKsD0vXm9E
— ANI (@ANI) August 4, 2018
जम्मू जोन ने आईजी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि एक एसयूवी में आये इस शख्स ने वीआईपी गेट से घुसने की कोशिश की और उसके पास हथियार नहीं थे. पुलिस की जांच जारी है.
वहीं इस शख्स के पिता ने कहा है कि अगर उनके बेटे ने सुरक्षा घेरे को तोड़ा तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘वो शुक्रवार रात मेरे साथ था. वो रोज़ जिम जाया करता था, आज भी वहीं जाने के लिए निकला था. मैं जानना चाहता हूं कि उसे क्यों मारा गया. जब उसने गेट की सिक्योरिटी को तोड़ा तब सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे? उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया?’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)