गुटबाज़ी भी एक कारण है जिसके चलते हम मध्य प्रदेश में हारते रहे: दिग्विजय सिंह

साक्षात्कार: 'द वायर' से विशेष बातचीत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कहते हैं कि विपक्ष की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से बेहतर काम करती है.

//
दिग्विजय सिंह. (फोटो: पीटीआई)

साक्षात्कार: ‘द वायर’ से विशेष बातचीत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कहते हैं कि विपक्ष की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी  कांग्रेस से बेहतर काम करती है.

(फोटो: पीटीआई)
राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (फोटो: पीटीआई)

मध्य प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष के बतौर आगामी विधानसभा चुनावों में इस समिति और अपनी भूमिका को कैसे देखते हैं?

प्रदेश में मेरी भूमिका नीचे से लेकर ऊपर तक पार्टी में समन्वय बनाने की है. छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर, विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉक, जिलों, प्रांतों में जो विवाद है, उसे खत्म करके आपसी समन्वय स्थापित कर आज सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है. मैं वही प्रयास कर रहा हूं.

क्योंकि जो भी मिलता है, एक ही बात कहता है कि कांग्रेस में आपस में विवाद बहुत है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि कोई किसी की बात नहीं समझता. ऊपर तक विवाद है.

पहले नीचे का विवाद दूर करते हैं, उसके बाद विधानसभा में दूर करेंगे, संसद में करेंगे, जिले में करेंगे, राज्य में करेंगे.

तो क्या मानते हैं कि कांग्रेस की अंदरुनी गुटबाजी के चलते ही वह प्रदेश में 15 सालों से सत्ता से दूर है?

सत्ता से दूर होने का केवल यही एक कारण नहीं है, कई और भी कारण हैं जिनमें एक गुटबाजी भी है.

वे कई और भी कारण क्या हैं?

जैसे कि जिस प्रकार से भाजपा के कुशासन में भ्रष्टाचार हो रहा है, उसकी लड़ाई हमें लड़नी चाहिए थी. शायद हम नहीं लड़ पाए.

लेकिन, इस बार वो पूरी लड़ाई लड़ी गई है और इसलिए जनता में भी आज उनकी छवि खराब हुई है.

मैं कई बार इस बात को कह चुका हूं कि कोई-सा भी भ्रष्टाचार का आरोप ले लीजिए, उसमें मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोग शामिल होंगे.

मैं दस साल तक मुख्यमंत्री रहा, जिसने भी मेरे ऊपर आरोप लगाए मैंने उसको अदालत में खड़ा कर दिया. वे मेरे दस साल के शासन में एक भी आरोप मेरे खिलाफ नहीं लगा पाए.

लेकिन, 15 सालों में अनेक आरोपों से शिवराज सिंह और उनका परिवार घिरे हुए हैं. चाहे व्यापमं हो, रेत खदान का घोटाला हो, पोषण आहार का मसला हो, ई-टेंडरिंग का मसला हो, अब लोगों के मन में ये बात आ ही गई है कि शिवराज सरकार भ्रष्ट है.

मंगलवार को ही एक नया घोटाला सामने आया है कि ये लोग न केवल व्यापमं में नियुक्ति बल्कि लोक सेवा आयोग (पीएससी) में भी नियुक्ति के लिए पैसा ले रहे थे. जो कागज मिले हैं उनमें नाम लिखा था ‘मामा जी’, मामा जी मध्य प्रदेश में किसको कहते हैं?

पिछले दिनों आपने कहा कि शिवराज के 15 साल के शासन से बेहतर दस साल का मेरा शासन था. किस आधार पर आप अपने शासन को शिवराज से बेहतर ठहराते हैं?

जो मेरे शासन का बजट और नीतियां थीं, उनके आधार पर मैं शिवराज सिंह को बहस करने की चुनौती देता हूं.

कौन-सी मेरी नीति गलत थी? कौन-सा मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप था? कौन-सी मेरी प्राथमिकताएं गलत थीं? शिवराज  आएं और बहस करें. उनको मेरी यह चुनौती है. वे बहस से क्यों भागते हैं?

जब आप मानते हैं कि आपने इतना अच्छा शासन चलाया तो फिर 2003 में आपके नेतृत्व में कांग्रेस हार क्यों गई?

पहला मुख्य कारण तो यह था कि तब चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन का उपयोग किया जा रहा था. उस ईवीएम मशीन को लेकर हम लोग प्रशिक्षित नहीं थे.

वहीं, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हमसे इसलिए नाराज थे क्योंकि मैंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण देने का जो कानून बनाया गया था, उसे प्रदेश में लागू किया, उसका पालन किया. उसकी वजह से कर्मचारी मुझसे नाराज हो गए. उन्होंने खुद मुझसे आकर कहा कि हमने खुद डेढ़-डेढ़ सौ, दो-दो सौ वोट आपके खिलाफ ईवीएम दबाकर दिए हैं.

Digvijay Singh Kamal Facebook
मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमल नाथ (बीच में), दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया (दाएं से बाएं) : (फोटो साभार: फेसबुक)

पानी, सड़क और बिजली मध्य प्रदेश की राजनीति में अहम मुद्दे रहे हैं. वहां सरकारें इसी पर बनती, बिगड़ती रही हैं. खासकर बिजली की बात करें तो 2003 में बिजली के मुद्दे पर भाजपा सरकार में आई, 2008 में कहा कि हमने अंधेरा दूर किया, बिजली का सरप्लस उत्पादन किया और फिर सरकार बनाई और 2013 में अटल ज्योति का नारा देकर सरकार बनाई और अब 200 रुपये में हर घर बिजली. वर्तमान में प्रदेश में बिजली के हालात क्या देखते हैं?

शिवराज के कार्यकाल में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है कि बताया न जा सके. जब बिजली में प्रदेश अत्मनिर्भर हो गया था, तो फिर इन्होंने निजी निर्माताओं से समझौते किए और बिजली क़ानून (इलेक्ट्रिसिटी एक्ट) के खिलाफ जाकर समझौते किए. वे सभी चीजें अब पब्लिक डोमेन में आ रही हैं. वर्तमान हालत यह है कि सरकार बिजली घरों को बिजली उत्पादन नहीं करने के लिए पैसा दे रही है और उसमें आधा-आधा हिस्सा हो रहा है. ये लोग पैसे खाकर उसमें भ्रष्टाचार कर रहे हैं और जो मेरी नीतियां थीं उसी के पालन से आज बिजली विकास बताते हैं. याद रखिए, कि पौधा कोई लगाता है, फल कोई दूसरा खाता है.

आपकी ऐसी कौन-सी नीतियां थीं जिनका फल शिवराज खा रहे हैं?

पहले तो बता दूं कि उस समय हमारी बनाई नीतियों का इन्होंने विरोध किया था. पहली तो ये कि पहली टोल सड़क मध्य प्रदेश में बनी थी. पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) मध्य प्रदेश में सामने आया था.

बिजली के हमारे जितने भी संयंत्र थे, छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद अधिकांश छत्तीसगढ़ में चले गए और उपभोक्ता इधर रह गए.

बिजली के संयंत्र कोई रात ही रात में तैयार नहीं हो जाते हैं. उनमें समय लगता है. मैंने कहा था कि 2007 तक मध्य प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा और हुआ भी.

इसलिए तब बिजली की दिक्कत थी, लेकिन मैंने कटौती गांव में की तो शहर में भी की. शहर वाले ज्यादा मुखर होते हैं. सारे अधिकारी, कर्मचारी और प्रेस के लोग शहर में रहते हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश में इस प्रकार का माहौल बना दिया जिसकी वजह से नुकसान हुआ.

दूसरा कि भोपाल घोषणा पत्र से मैंने दलित और आदिवासियों के लिए आक्रामक कार्यक्रम चलाए. उनको जमीनें दीं. किसी की जमीन छीनकर नहीं दी, सरकारी जमीन दी. उस पर कब्जे थे मैंने उन्हें हटवाए तो मैंने जो गरीब का पक्ष लिया उससे लोग नाराज हुए.

शिवराज कहते हैं कि सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं.

मध्य प्रदेश की सड़कें जाकर आप देख ही लीजिए कि कितनी अच्छी हैं, हालात क्या हैं.

तो आपका ये कहना है कि पानी-बिजली और सड़क के मामले में शिवराज सिंह सरकार एक तरह से फेल साबित हुई है?

न केवल फेल हुई है, बल्कि वह भ्रष्ट भी है.

अगर तीनों विभागों में शिवराज और भाजपा सरकार फेल है तो फिर आज वह माहौल क्यों नहीं दिखता जो कि 2003 में आपके खिलाफ दिखा था. तब एक नारा बड़ा लोकप्रिय हुआ था, पानी सड़कें बिजली गोल, दिग्गी तेरी खुल गई पोल.या तो आपका कहना गलत है कि हालात नहीं सुधरे या फिर कांग्रेस इन मुद्दों को भुना नहीं पा रही है. 

ये नारा भाजपा ने चलाया था. बात यही है कि हम उसका काउंटर नहीं कर पाए. लेकिन, वे जीत गए, सरकार बना ली, उसके बाद पानी, सड़क और बिजली के हालात सुधर गए क्या? आज भी हालात खराब हैं.

सवाल यही है कि अगर हालात इतने ही खराब हैं तो कांग्रेस इसे उस तरह का मुद्दा क्यों नहीं बना पा रही है जैसा कि 2003 में भाजपा ने बनाया था?

विपक्ष की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी  कांग्रेस से बेहतर काम करती है, इसलिए उनको चुनावों में सफलता मिली है. लेकिन, अब हम इस मामले में आक्रामक हो रहे हैं.

मैं तो बस एक बात कहता हूं कि इन विषयों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझसे बहस करने के लिए क्यों तैयार नहीं होते?

मैं प्रमाणित करूंगा कि उस समय केंद्रीय करों का 28 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार को मिलता था. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने उसको बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया. संप्रग की नीतियों के कारण देश के राजस्व में भी दोगुने-तिगुने की बढ़ोतरी हो गई थी, तो इस लिहाज से प्रदेश को पहले से कई अधिक पैसा मिला.

अब इनके पास इतना पैसा आया, फिर भी इन्होंने कर्ज़ कितना ले लिया? मेरे समय प्रदेश पर केवल 24,000 करोड़ रुपये का कर्जा था. आज दो लाख करोड़ रुपये से ऊपर का कर्ज़ है और अब पता चला है कि प्रदेश सरकार चीन से भी कर्ज लेनी वाली है. ये तो कर्ज़ लेकर घी पीने वाली बात हो गई.

बात समन्वय समिति की. आप अध्यक्ष हैं, गुटबाजी दूर करना आपके जिम्मे है. लेकिन, हमने पिछले दिनों मीनाक्षी नटराजन का रूठना देखा, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल को पद से हटाना और फिर पार्टी का सफाई देना, ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी प्रवक्ता नूरी खान को मंच से उतारना, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया पर कार्यकर्ताओं के हमले देखे, कमलनाथ के अध्यक्ष बनने के बाद अरूण यादव के बगावती तेवर और फिर आपका उनको साधना, ये गुटबाजी के ही तो उदाहरण हैं. हालिया उदाहरण लीजिए तो सिंधिया और कमलनाथ के समर्थकों में ट्विटर वॉर चलती है अपने-अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने के लिए. कांग्रेस की बैठक में पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेस केवल कमलनाथ, सिंधिया, अजय सिंह और सुरेश पचौरी की पार्टी बनकर रह गई है. कमलनाथ भी उनकी बात स्वीकारते हैं. तो समन्वय तो बन ही नहीं पा रहा है, गुटबाजी कायम है और चुनाव में महज तीन महीने बचे हैं.

समिति तीन पहलुओं को कालचक्र में चलाएगी. पहला तो जिले में जा रहे हैं. फिर जहां-जहां भी इस प्रकार के झगड़े हैं, उन जिलों में जाएंगे, विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. वहां अभियान चलाने के बाद फिर हम लोग उच्च नेतृत्व को देखेंगे.

और रही बात तीन महीने की तो ये मुझ पर छोड़िए. और ये बताइए कि गुटबाजी भाजपा में नहीं है क्या? भाजपा में भी गुटबाजी है. कितने बड़े नेता शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा में जा रहे हैं? पता लगाइए.

गुटबाजी आप स्वीकराते हैं तो फिर यह भी तय है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री का कोई चेहरा आगे करके चुनाव नहीं लड़ेगी, जैसी कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं?

यह सही है कि हम बिना किसा चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि हम लोग राष्ट्रपति प्रणाली में नहीं हैं, हम लोग संसदीय प्रणाली में हैं. वोट पार्टी के लिए मांगा जाता है, व्यक्ति के लिए नहीं.

लेकिन, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में तो कांग्रेस चेहरा आगे करके चुनाव लड़ी थी.

ऐसा नहीं है. तब वीरभद्र सिंह और अमरिंदर सिंह दोनों ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उसके बाद चुनाव हुआ और चुनाव में हम सफल हुए. वे मुख्यमंत्री बने.

प्रदेश में कांग्रेस ने कई समिति तो बना ली हैं लेकिन पार्टी के पास कोई रोडमैप नजर नहीं आता. उदाहरण के लिए शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा के खिलाफ पार्टी जनजागरण यात्रा निकालने की घोषणा करती है. कहती है कि जहां-जहां शिवराज अपनी यात्रा लेकर जाएंगे, उनके पीछे-पीछे कांग्रेस अपनी जनजागरण यात्रा निकालेगी और जनआशीर्वाद यात्रा में शिवराज द्वारा किए दावों की पोल खोलेगी. लेकिन, फिर वह यात्रा एक तरह से सुर्खियों से ही गायब हो जाती है. पार्टी के अंदर से आवाज उठती है कि जनजागरण यात्रा फेल हो गई तो तय होता है कि जनआशीर्वाद यात्रा जहां-जहां जाएगी वहां कांग्रेस प्रवक्ता प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. ऐसे ही पहले घोषणा कर दी जाती है कि विधानसभा चुनाव में टिकट मांगने वालों को 50,00 रुपये का बांड पार्टी फंड में जमा कराना होगा, फिर जब नेता विरोध करते हैं तो घोषणा वापस ले ली जाती है.

(बीच में टोकते हुए) जनजागरण यात्रा निकली कहां है? जनआशीर्वाद यात्रा फेल हुई थी.

जनआर्शीवाद यात्रा के काउंटर में बोला गया था कि जनजागरण यात्रा निकालेंगे…

(बीच में टोकते हुए) हां, तो निकालेंगे न… निकालेंगे.

दिग्विजय सिंह कहते हैं कि मध्य प्रदेश में अभी कांग्रेस की जनजागरण यात्रा शुरू नहीं हुई है. जबकि कांग्रेस का ही दावा है कि यात्रा 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है. फोटो साभार: ट्विटर)
दिग्विजय सिंह कहते हैं कि मध्य प्रदेश में अभी कांग्रेस की जनजागरण यात्रा शुरू नहीं हुई है. जबकि कांग्रेस का ही दावा है कि यात्रा 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है. (फोटो साभार: ट्विटर)

नहीं, कांग्रेस ने कहा था कि जनआशीर्वाद यात्रा जहां-जहां जाएगी वहां-वहां हम जनजागरण यात्रा ले जाकर पोल खोलेंगे शिवराज के दावों की. जनआशीर्वाद यात्रा शुरू हो चुकी है और …

(बीच में टोकते हुए) अभी हमने यात्रा पर जीतू पटवारी को भेजा है, इस बार हम लोग जाएंगे. राहुल गांधी जाएंगे, कमलनाथ जी जाएंगे. सिंधिया जी जाएंगे. हम जाएंगे. सिंधिया जी प्रदेश में दौरे कर ही रहे हैं, कमलनाथ जी दौरा कर ही रहे हैं और उनकी पोल खोल रहे हैं और देखिए जनआशीर्वाद में आशीर्वाद देने वाला नीचे जमीन पर खड़ा हुआ है और आशीर्वाद लेने वाला (शिवराज) रथ पर सवार है.

यही नहीं, जनआशीर्वाद यात्रा साथ में पूरी तरह से शासन की प्रायोजित यात्रा है. सरकारी अधिकारी, कर्मचारी इनके लिए भीड़ इकट्ठी कर रहे हैं. आप किसी भी अधिकारी से पूछ लीजिए, मध्य प्रदेश में उनको टारगेट दिए जा रहे हैं. आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है.

फिर नीचे जो हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, सहायक हैं उनको बुलाया जा रहा है. पटवारियों को कहा जा रहा है और इनका खर्चा डाला जा रहा है सरकारी योजनाओं के ट्रेनिंग प्रोग्रामों पर.

एक चीज देखते हैं कि जब शिवराज सिंह चौहान प्रचार पर निकलते हैं तो जनता को हर मंच से दिग्विजय सिंह का कार्यकाल याद कराते हैं…

(बीच में टोकते हुए) उनको भूत सताता है दिग्विजय सिंह का. इसलिए कहता हूं कि शिवराज जी बहस करने मैदान में आइए.

अगर उन्हें आपका भूत सताता है तो फिर भी वे आपका कार्यकाल याद कराकर क्यों 2008 और 2013 में चुनाव जीत जाते हैं. आप कहते हैं कि आपका कार्यकाल उनसे बेहतर है तो फिर जनता आपका नाम उनके मुंह से सुनकर डर क्यों जाती है और उनको वोट दे देती है?

कोई नहीं डरती, डरते हैं तो शिवराज सिंह डरते हैं. इस बार 2018 के चुनाव में दिग्विजय सिंह हर जगह जाएगा. पहले कांग्रेस जहां बुलाता थी सिर्फ वहां जाता था. इस बार दृढ़ता से मैं कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनवाऊंगा.

मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों है कि वे हर बार चुनाव शिवराज बनाम दिग्विजय बनाते हैं और वे जीत भी रहे हैं?

बात ये है कि 2008 और 2013 में मैं चुप रहा इसलिए वे जीते और हम हारे. क्योंकि, 2003 में मुझ पर आरोप लगा था कि दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस चुनाव में हार गई. इसलिए मैंने कहा कि ठीक है, अब आप लोग जिताइए.

लेकिन, अब मैं पूरे तरीके से सक्रिय हूं. मैंने नर्मदा जी की 3100 किलोमीटर की परिक्रमा की है. शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में मैं 11 दिन पैदल चला हूं और अब मैं जिले-जिले जा रहा हूं, गांव-गांव जाऊंगा और चुनौती देता हूं शिवराज को कि इस बार सरकार बनाकर दिखा दे.

नर्मदा यात्रा से आपने क्या पाया?

आत्म विश्वास और शिवराज का भ्रष्टाचार. साढ़े छह करोड़ पेड़ लगाने की बात की है. पूरा पैसा ये और इनके दलाल खा गए. इन्होंने कहा था कि नर्मदा किनारे शराब की दुकानें हमने मिटा दी हैं. अब वहां भारतीय जनता पार्टी के दलाल शराब बेच रहे हैं और आप कहें तो उनका नाम बता दूं.

आपने दस साल तक चुनावी राजनीति से दूर रहने के संबंध में आम धारणा यह मानी जाती है कि दिग्विजय दूरदर्शी और मंझे हुए नेता हैं और वे जानते थे कि कम से कम दस साल तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस नहीं जीतने वाली, इसलिए उन्होंने अपनी छवि बचाने के लिए ऐसी घोषणा की.

ऐसा नहीं है. जब उस समय मेरे ऊपर आरोप लगा कि मेरी नीतियों की वजह से कांग्रेस चुनाव हारी है तो फिर मैंने कहा कि ठीक है अब आप लोग अपना देखिए, अपना संगठन बनाइए और मैंने उन्हें पूरा अवसर दिया.

मध्य प्रदेश में किसान आज नाराज है, आपने भी दस साल वहां शासन चलाया है, किसान की नाराजगी के कारण को आप किस तरह देखते हैं?

पहली बात तो ये है कि मैंने किसानों को बिजली मुफ्त में दी. उससे कृषि को बढ़ावा मिला. लोगों ने नदी-नालों-कुओं-ट्यूबवैल में बिजली लगाई. मैंने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कार्यक्रम संचालित किए, किसानों की दिक्कत और परेशानियों को दूर किया, मंडी के नियम मैंने सुदृढ़ किए. इसलिए किसानों में असंतोष नहीं रहा. अब इनके कार्यकाल में बिजली का बिल लेने लगे हैं, जहां बिजली कट गई वहां भी बिजली का बिल लेते रहे. किसानों को उपज का दाम नहीं मिल रहा है, झूठे आंकड़े बताए जा रहे हैं. जितना उत्पादन नहीं, उससे ज्यादा आवक बताई जा रही है. गेहूं का उत्पादन जितना नहीं था, उससे ज्यादा दिखाकर जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं है वो पैसा लेकर तुलवाया जा रहा है, तो किसान इस सबसे परेशान है.

किसान परेशान तो है. मंदसौर गोलीकांड के बाद वह और नाराज नजर आता है. उसे विकल्प चाहिए लेकिन जब वह कांग्रेस में विकल्प तलाशता है तो उसे बैतूल जिले की मुलतई तहसील में 12 जनवरी 1998 को हुआ गोलीकांड याद आ जाता है.

मंदसौर और बैतूल के गोलीकांड में फर्क है. बैतूल में किस बात पर झगड़ा था, वो सुनिए. वहां डॉ. सुनीलम विधायक थे. वहां सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी, उसके लिए मैंने नियम और कानूनों से अलग हटकर अधिक पैसा दिया.

सुनीलम भीड़-भड़क्का लाए और कलेक्ट्रेट पर हमला कर दिया, जिस पर वहां के कलेक्टर ने फायरिंग का आदेश दे दिया.

लेकिन, तब नियमों का पालन हुआ था. पहले लाठी चार्ज हुआ. वे नहीं माने. फिर आंसू गैस छोड़ी गई. वे नहीं माने. उसके बाद फायरिंग का आदेश किया गया.

मंदसौर में आज तक पता नहीं है कि फायरिंग का आदेश किसने दिया? ये सरकार की सबसे बड़ी असफलता है कि बिना किसी आदेश के फायरिंग हुई. ये तो हत्या है.

लॉ एंड ऑर्डर की परिस्थिति में फायरिंग का आदेश प्रशासकीय अधिकारी दे सकता है, या तो एसडीएम या एडीशनल कलेक्टर या कलेक्टर.

लेकिन, यहां कलेक्टर कहता है कि हमने आदेश नहीं दिए. एडिशनल कलेक्टर कहता है कि हमने आदेश नहीं दिए. एसडीएम कहता है कि हमने भा आदेश नहीं दिए, तो आदेश दिए किसने? ये तो हत्या है. फर्क दोनों में यही है.

दिग्विजय सिंह बीते दिनों छह माह तक नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर रहे जिसे उन्होंने राजनीति से अलग एक धार्मिक यात्रा बताया था.
दिग्विजय सिंह बीते दिनों छह माह तक नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर रहे जिसे उन्होंने राजनीति से अलग एक धार्मिक यात्रा बताया था. (फोटो साभार: फेसबुक)

आपको क्या लगता है कि 2013 में कांग्रेस से कहां गलती हुई? तब तो शिवराज पूरी तरह बैकफुट पर थे, व्यापमं घोटाला, डंपर घोटाला, जल सत्याग्रह जैसे मुद्दों ने उन्हें चौतरफा घेर रखा था. फिर भी आप मौके को भुना नहीं सके और भाजपा 2008 की अपेक्षा और अधिक बहुमत से जीती.

देखिए, 2014 में मोदी के पक्ष में हवा थी. कर्ज़ माफी की हवा थी, 15-15 लाख रुपये खातों में जमा कराने की बात थी, उससे लोग प्रभावित हुए. मतलब कि मोदी की हवा में शिवराज अपनी नैया पार लगा गए.

क्या व्यापमं घोटाले को कांग्रेस उस तरह भुना पाई जैसा भुनाना था? कुछ व्हिसल ब्लोअर्स का मानना है कि विपक्ष के तौर पर कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को लेकर वो सक्रियता नहीं दिखाई, जो दिखानी चाहिए थी.

देखिए, व्यापमं की लड़ाई तो मैंने स्वयं लड़ी है. इसलिए हर बिंदु पर मैं चर्चा करने तैयार हूं और बताने तैयार हूं कि कैसे हम लोगों ने इस घोटाले को प्रमाणित किया.

माफ करिएगा ये कहना चाहूंगा कि न्यायपालिका से हमें इस मामले में वो न्याय नहीं मिल पाया जो हम चाहते थे.

अब 8 सिंतबर को मैं खुद जाकर निचली अदालत में घोटाले को शिवराज सिंह और उसके परिवार के लोगों की संलिप्तता को लेकर मामला दर्ज कराने जा रहा हूं.

आपने 2015 में भी ऐसा ही एक मामला दायर किया था और कहा था कि शिवराज का व्यापमं की एक्सेल शीट में नाम है. बाद में वो अदालत में झूठा साबित हुआ.

मुझे अदालती आदेश दिखाया जाए. आज तक हाईकोर्ट का मुझे आदेश नहीं बता पाए. केवल हवाबाजी है. अखबार में छप जाता है और अगर मैंने गलत दस्तावेज दिए हैं तो सरकार मुझ पर मुकदमा क्यों नहीं चलाती है?

अगर मैंने अभियोजन पक्ष को गुमराह किया है तो मुझ पर केस क्यों नहीं किया जाता?

हाईकोर्ट का एक आदेश दिखा दीजिए कि मेरी एक्सेल शीट गलत थी और जो मैंने आरोप लगाए थे वो गलत थे.

मध्य प्रदेश में 82 सीटों पर दलित और आदिवासियों का प्रभाव है, जिनमें 59 भाजपा के खाते में हैं. एक समय था कि कांग्रेस का दलित और पिछड़े समुदायों में जबरदस्त दबदबा था. बाद में क्या हुआ जो वे कांग्रेस से छिटक गए?

कांग्रेस पार्टी जातिगत राजनीति नहीं करती. हम कमजोरों का समर्थन करने वाले हैं. चाहे दलित हो या चाहे आदिवासी, चाहे फिर उच्च वर्ग के लोग भी हों. गरीब की लड़ाई कांग्रेस लड़ती आई है. गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे हम लोगों ने बिजली मुफ्त में दी. गरीबी रेखा के नीचे कांग्रेस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भोजन का अधिकार दिया. शिक्षा का अधिकार दिया. वो सबके लिए था चाहे कोई भी हो किसी भी जाति का हो.

जिन चेहरों को आगे करके कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के ख्वाब देख रही है, अगर बात करें तो वे अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में ही कांग्रेस को नहीं जिता पा रहे हैं. कमलनाथ महाकौशल से आते हैं, वहां भाजपा 31 में 18 सीट जीत जाती है. सिंधिया ग्वालियर चंबल से आते हैं, भाजपा 32 में से 19 जीत जाती है, और आप मध्य भारत से हैं जहां भाजपा ने 39 में से 32 सीटें जीतीं. ये चेहरे अपने क्षेत्र में असफल रहे तो राज्य में सफलता की गारंटी कैसे होगी?

देखिए, हार होती है तो सब जगह बराबर से होती है. आप किसी को टारगेट नहीं कर सकते.

data cambodia data china data syd data taipei data hanoi data japan data manila bandarqq judi bola euro 2024 pkv games data macau data sgp data macau data hk toto rtp bet sbobet sbobet pkv pkv pkv parlay judi bola parlay jadwal bola hari ini slot88 link slot thailand slot gacor pkv pkv bandarqq judi bola slot bca slot ovo slot dana slot bni judi bola sbobet parlay rtpbet mpo rtpbet rtpbet judi bola nexus slot akun demo judi bola judi bola pkv bandarqq sv388 casino online pkv judi bola pkv sbobet pkv bocoran admin riki slot bca slot bni slot server thailand nexus slot bocoran admin riki slot mania slot neo bank slot hoki nexus slot slot777 slot demo bocoran admin riki pkv slot depo 10k pkv pkv pkv pkv slot77 slot gacor slot server thailand slot88 slot77 mpo mpo pkv bandarqq pkv games pkv games pkv games Pkv Games Pkv Games BandarQQ/ pkv games dominoqq bandarqq pokerqq pkv pkv slot mahjong pkv games bandarqq slot77 slot thailand bocoran admin jarwo judi bola slot ovo slot dana depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games idn poker bandarqq judi bola slot princes slot petir x500 slot thailand slot qris slot deposit shoppepay slot pragmatic slot princes slot petir x500 parlay deposit 25 bonus 25 slot thailand slot indonesia slot server luar slot kamboja pkv games pkv games bandarqq slot filipina depo 25 bonus 25 pkv games pkv games bandarqq dominoqq pkv games slot linkaja slot deposit bank slot x500 slot bonanza slot server international slot deposit bni slot bri slot mandiri slot x500 slot bonanza pkv games pkv games pkv games slot depo 10k bandarqq pkv games mpo slot mpo slot dominoqq judi bola starlight princess pkv games depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games pkv games pkv games mpo slot pkv games pkv games pkv games bandarqq mpo slot slot77 slot pulsa pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games slot77 pkv games bandarqq bandarqq bandarqq dominoqq slot triofus slot triofus dominoqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq slot triofus slot triofus slot triofus bandarqq bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq slot kamboja pg slot idn slot pkv games bandarqq pkv games pyramid slot bandarqq pkv games slot anti rungkad bandarqq depo 25 bonus 25 depo 50 bonus 50 kakek merah slot bandarqq pkv games pkv games bandarqq pkv games dominoqq pkv games pkv games pkv games slot deposit 5000 joker123 wso slot pkv games bandarqq pkv games poker qq pkv deposit pulsa tanpa potongan bandarqq slot ovo slot777 slot mpo slot777 online poker slot depo 10k slot deposit pulsa slot ovo bo bandarqq pkv games dominoqq pkv games sweet bonanza pkv games online slot bonus slot77 gacor pkv akun pro kamboja slot hoki judi bola parlay dominoqq pkv slot poker games hoki pkv games play pkv games qq bandarqq pkv mpo play slot77 gacor pkv qq bandarqq easy win daftar dominoqq pkv games qq pkv games gacor mpo play win dominoqq mpo slot tergacor mpo slot play slot deposit indosat slot 10k alternatif slot77 pg soft dominoqq login bandarqq login pkv slot poker qq slot pulsa slot77 mpo slot bandarqq hoki bandarqq gacor pkv games mpo slot mix parlay bandarqq login bandarqq daftar dominoqq pkv games login dominoqq mpo pkv games pkv games hoki pkv games gacor pkv games online bandarqq dominoqq daftar dominoqq pkv games resmi mpo bandarqq resmi slot indosat dominoqq login bandarqq hoki daftar pkv games slot bri login bandarqq pkv games resmi dominoqq resmi bandarqq resmi bandarqq akun id pro bandarqq pkv dominoqq pro pkv games pro poker qq id pro pkv games dominoqq slot pulsa 5000 pkvgames pkv pkv slot indosat pkv pkv pkv bandarqq deposit pulsa tanpa potongan slot bri slot bri win mpo baru slot pulsa gacor dominoqq winrate slot bonus akun pro thailand slot dana mpo play pkv games menang slot777 gacor mpo slot anti rungkat slot garansi pg slot bocoran slot jarwo slot depo 5k mpo slot gacor slot mpo slot depo 10k id pro bandarqq slot 5k situs slot77 slot bonus 100 bonus new member dominoqq bandarqq gacor 131 slot indosat bandarqq dominoqq slot pulsa pkv pkv games slot pulsa 5000