मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में प्रेम नारायण नाम के एक शख़्स की सत्तू लाल यादव नामक व्यक्ति से गाय पर विवाद हो गया. जिसके चलते पांच लोगों ने कथित तौर उनका एक हाथ तलवार से काट दिया.
रायसेन: रायसेन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर थाना के अंतर्गत गांव पीपलवाली में एक गाय के गायब होने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति को पांच लोगों ने कथित तौर पकड़ कर उसका एक हाथ तलवार से काट कर अलग कर दिया.
यह घटना शनिवार की शाम को हुई थी. आरोपियों ने पेड़ से बांधकर इस व्यक्ति की पिटाई भी की.
सुल्तानपुर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मलखान सिंह मीणा ने रविवार को बताया कि गांव पीपलवाली निवासी 35 वर्षीय कल्लू साहू उर्फ प्रेम नारायण की गाय लापता हो गई थी.
गाय को खोजते हुए वह गांव में सत्तू लाल यादव नामक व्यक्ति के घर पूछने के लिए गया. सत्तू यादव से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसके और कल्लू साहू के बीच विवाद हो गया.
उन्होंने बताया कि इससे गुस्साए सत्तू यादव और उसके बेटे राजपाल यादव, राहुल यादव, पत्नी सकून बाई और उसके नौकर सत्तू लोधी ने कल्लू को कथित तौर पर पकड़ा और पेड़ से बांधकर उसे लाठियों से पीटा.
फिर उन लोगों ने तलवार से उसका एक हाथ काट डाला. मीणा ने बताया कि आरोपियों ने उसका दूसरा हाथ भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर कल्लू साहू के परिजन वहां पहुंचे और उसे मुक्त कराया. उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
कल्लू साहू को गंभीर अवस्था में सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों सत्तू लाल यादव और उसके बेटे राजपाल यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.