उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रेखा मोदी को दूर की अपनी चचेरी बहन बताते हुए कहा कि उनके साथ उनका कोई व्यापारिक या वित्तीय संबंध नहीं है. वहीं तेजस्वी यादव का आरोप है कि मोदी ने ही सृजन एनजीओ से अपनी बहन के अकाउंट में करोड़ों ट्रांसफर करवाए थे.
पटना: आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला मामले में गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ आयकर अधिकारियों ने गुरूवार को दोपहर के समय रेखा मोदी के एसपी वर्मा रोड निवास पर छापेमारी की.
सूत्रों ने बताया कि भागलपुर, जहां से सृजन घोटाला जुडा है, में भी कुछ स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.
Srijan scam case: Income Tax Department conducts raids at residence of Bihar Deputy CM Sushil Modi's sister Rekha in Patna. Police team also present. pic.twitter.com/OxVWtDVgFx
— ANI (@ANI) September 6, 2018
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले को लेकर सुशील पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि सरकारी राशि स्वयंसेवी संगठनों के खाते में हस्तांतरित की जाती रही, लेकिन राज्य के वित्त मंत्री को इसकी खबर तक नहीं हुई.
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह सृजन घोटाले पर लगातार बोलते रहे हैं और इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की क्या भूमिका थी, यह सार्वजनिक होना चाहिए.
सृजन घोटाले में मेरे ख़ुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर IT की छापेमारी हो रही है।
सुशील मोदी असली गुनाहगार है। उनके वितमंत्री रहते ही बिहार के वितीय बजट का 2500 करोड़ लुटाया गया। मोदी ने ही सृजन NGO के खाते से अपनी बहन के A/C में करोड़ों ट्रान्स्फ़र करवाया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाला तो वर्षों से चल रहा था और सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार सुशील मोदी और नीतीश कुमार हैं. केंद्रीय एजेंसियां आयकर विभाग और सीबीआई को इन दोनों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए.
कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार के मामले में दूसरों के लिए जो मापदंड निर्धारित किए हैं उसके हिसाब से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
इस बीच, सुशील मोदी ने रेखा मोदी को दूर की अपनी चचेरी बहन बताते हुए कहा कि उनके साथ उनका कोई व्यापारिक या वित्तीय संबंध नहीं है. उन पर अपने भाई के साथ कई आपराधिक सहित अन्य मामले चल रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में उन्होंने उनका नाम भी घसीटा था.
उन्होंने कहा, ‘मेरी उनसे पिछले 10 वर्षों से मुलाकात नहीं हुई है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)