परिवार के लोगों ने बताया कि पांच साल पहले मदन लाल खुराना को ब्रेन हैमरेज हुआ था, तब से उनकी तबीयत ख़राब रहती थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.
उनके परिवार ने यह जानकारी दी है.
खुराना के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके एक बेटे का पिछले महीने निधन हो गया था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें 2004 में राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
खुराना के बेटे हरीश ने बताया, ‘उन्होंने नई दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित आवास में शनिवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली.’
उन्होंने कहा कि खुराना को छाती में संक्रमण था और पिछले कुछ दिनों से बुखार भी था. शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
उन्हें पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे. परिवार ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा.
Shri Madan Lal Khurana Ji will always be remembered for the manner in which he strengthened the BJP in Delhi. He made unwavering efforts towards serving the post-partition refugees in Delhi. My thoughts and solidarity with his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘दिल्ली के विकास, खासकर बेहतर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया था. जिस तरह से उन्होंने भाजपा को दिल्ली में मज़बूत किया, उन्हें उसके लिए याद किया जाएगा. विभाजन के बाद बाद भारत आए शरणार्थियों की उन्होंने मज़बूती के साथ मदद की थी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हैं.’
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया.
My heartfelt condolences to the BJP parivar and the family of our beloved former Chief Minister of Delhi & veteran BJP leaderShri Madan Lal Khurana ji who passed away today after prolonged illness. My thoughts and prayers are with his near & dear ones. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/sYHfCFLLu8
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 27, 2018
हर्षवर्धन ने कहा, ‘भाजपा परिवार और दिल्ली के हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ श्री मदनलाल खुरानाजी के परिवार को मेरी गहरी संवेदना. उनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुन कर बेहद दुःख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मदन लाल खुराना जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। खुराना जी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में सदैव याद किये जायेंगे। pic.twitter.com/TG1I1fHQtT
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2018
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना जी की अहम भूमिका रही और वह ‘दिल्ली के शेर’ के रूप में सुप्रसिद्ध हुए. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से खुराना जी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)