सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा छोड़ी, कहा- पार्टी समाज को बांट रही है

उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में ख़र्च किया जा रहा है. शहरों और नगरों का नाम बदला जा रहा है. बहुजन समाज एवं अल्पसंख्यकों के इतिहास को मिटाया जा रहा है.

/
उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले. (फोटो साभार: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में ख़र्च किया जा रहा है. शहरों और नगरों का नाम बदला जा रहा है. बहुजन समाज एवं अल्पसंख्यकों के इतिहास को मिटाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले. (फोटो साभार: फेसबुक)
उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले. (फोटो साभार: फेसबुक)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहराइच से भाजपा की दलित सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. उनका कहना है कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है.

फुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘अयोध्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा द्वारा मुस्लिम, दलित एवं पिछड़ों की भावना को आहत करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘विहिप, भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा अयोध्या में पुन: 1992 जैसी स्थिति पैदा कर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इससे आहत होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.’

फुले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि लगातार शहरों और नगरों का नाम बदला जा रहा है. बहुजन समाज एवं अल्पसंख्यकों के इतिहास को मिटाया जा रहा है.

फुले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में ख़र्च किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार देश का विकास न करके हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद का ख़ौफ़ दिखाकर आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम कर रही है.

फुले ने कहा कि भारत का धन लेकर भगोड़े विदेश भाग रहे हैं और भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों एवं सांसदों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि साबित्री बाई फुले कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देकर पहले भी विवादों में रही हैं. दलितों, पिछड़ों, संविधान और जिन्ना जैसे तमाम मुद्दों पर वह पार्टी के रुख से अलग लगातार बयान देती रही हैं.


ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा, अब तो जज भी बोल रहे हैं कि लोकतंत्र ख़तरे में है


बीते अप्रैल महीने में उन्होंने लखनऊ में कांशीराम स्मृति उपवन में ‘भारतीय संविधान बचाओ रैली’ भी बुलाई थी.

उस समय फुले ने संविधान को ख़तरे में बताते हुए कहा था, ‘कभी कहा जा रहा है कि संविधान बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है कि आरक्षण को ख़त्म करेंगे. बाबा साहेब का संविधान सुरक्षित नहीं है.’

इसी तरह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर हुए विवाद को लेकर भी उनका बयान सुर्ख़ियों में रहा था. सांसद फुले ने कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे. आज़ादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान था. ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां ज़रूरत हो, उस जगह पर लगाई जानी चाहिए.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)