कांग्रेस ने भाजपा नेता और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी. राणे के साथ एक अज्ञात व्यक्ति की बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इसमें कथित रूप से राणे एक व्यक्ति को बता रहे हैं कि राफेल से संबंधित दस्तावेज़ मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को राफेल डील को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर गंभीर आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने भाजपा नेता और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी. राणे के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इसमें कथित रूप से राणे एक व्यक्ति को ये बता रहे हैं कि राफेल से संबंधित दस्तावेज मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं.
फिलहाल, इस ऑडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
लीक ऑडियो में सुनिए : गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री @visrane ने बातचीत में खुलासा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री @manoharparrikar के पास #RafaleScam से जुड़े राज मौजूद हैं, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।#RafaleAudioLeak pic.twitter.com/LE9wyyNIeO
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
इसी के आधार पर कांग्रेस ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट बैठक में कहा था कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट की मीटिंग में कहा कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं. उनके बेडरूम में, उनके फ्लैट के अंदर मौजूद है. उनका ये कहना राफेल के सभी आरोपों की पुष्टि करता है.’
An audio clip of Vishwajit Rane, MLA and Cabinet Minister of Goa, reveals @manoharparrikar is aware of the details of #RafaleScam: @rssurjewala#RafaleAduioLeak
Watch the highlights of the press conference here: pic.twitter.com/7DxfrsuWr8
— Congress (@INCIndia) January 2, 2019
अब कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वे बताएं कि आखिर कौन से कागजात मनोहर पर्रिकर के पास हैं और ऐसी कौन सी जानकारियां हैं जिस पर पर्दा डाला जा रहा है. कांग्रेस ने ये भी सवाल उठाया है कि इसी वजह से सरकार राफेल डील पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच से बचने की कोशिश कर रही है.
ऑडियो जारी करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीरप सुरजेवाला ने संसद भवन परिसर में संवाददताओं से कहा, ‘यह राज खुल गया है कि चौकीदार ने ही सब घालमेल किया है. गोवा के मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने राफेल मामलों के रहस्यों का उद्घाटन किया. इसका खुलासा उनके स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने किया है.’
उन्होंने कहा, ‘सनसनीखेज और भ्रष्टाचार की सभी परतें उजागर करने वाला खुलासा किया है. गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने के बाद भी पद पर बने हुए पर्रिकर ने कहा कि उन्हें पद से कोई नहीं हटा सकता है क्योंकि उनके पास राफेल मामले के सभी रहस्य हैं.’
सुरजेवाला ने कहा, ‘इस खुलासे से साफ है कि राफेल मामले में सारी जिम्मेदारी चौकीदार की है.’
उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी बताइए कि पर्रिकर के शयनकक्ष में राफेल घोटाले के कौन से राज हैं? राफेल मामले में कौन से गड़बड़झाला है जिस पर पर्दा डाला जा रहा है? क्या इसी भ्रष्टाचार के कारण ही चौकीदार जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं?’
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की सच्चाई जेपीसी की जांच से ही बाहर आ सकती है.
वहीं विश्वजीत पी. राणे ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर स्पष्टीकरण दिया है और कांग्रेस पर झूठा वीडियो जारी करने का आरोप लगाया है.
Goa Min Vishwajit P Rane: The audio tape is doctored. Congress has stooped to such a low level to doctor a tape to create miscommunication b/w cabinet&CM. Mr Parrikar has never made any reference to Rafale or any documents. Have asked him for a criminal investigation into this. pic.twitter.com/pEA6L1SiTx
— ANI (@ANI) January 2, 2019
उन्होंने कहा, ‘ऑडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है. पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी भी दस्तावेज का कोई संदर्भ नहीं दिया. इसमें जांच की जानी चाहिए.’
वहीं विश्वजीत पी. राणे ने राफेल पर कांग्रेस द्वारा प्रसारित ऑडियो के संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखा है. उन्होंने कहा, ‘यह एक डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ की गई) ऑडियो है और इस विषय पर मेरी कभी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है.’
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कांग्रेस के इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बातचीत कभी किसी कैबिनेट या अन्य बैठक में हुई ही नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में उनके झूठ उजागर होने के बाद तथ्यों को गढ़ने की कोशिश है. किसी कैबिनेट बैठक या किसी अन्य बैठक में कभी इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई.’
Goa CM Manohar Parrikar tweets, "The audio clip released by the Congress party is a desperate attempt to fabricate facts after their lies were exposed by the recent Supreme Court verdict on Rafale. No such discussion ever came up during Cabinet or any other meeting." (File pic) pic.twitter.com/FoccXSmfP7
— ANI (@ANI) January 2, 2019
फिलहाल, भाजपा की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)