कांग्रेस का दावा, पर्रिकर ने कहा- मेरे पास राफेल के काग़ज़ात हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

कांग्रेस ने भाजपा नेता और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी. राणे के साथ एक अज्ञात व्यक्ति की बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इसमें कथित रूप से राणे एक व्यक्ति को बता रहे हैं कि राफेल से संबंधित दस्तावेज़ मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं.

/

कांग्रेस ने भाजपा नेता और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी. राणे के साथ एक अज्ञात व्यक्ति की बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इसमें कथित रूप से राणे एक व्यक्ति को बता रहे हैं कि राफेल से संबंधित दस्तावेज़ मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं.

Manohar Parrikar during an interactive meeting
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर. (फोटो: पीआईबी)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को राफेल डील को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर गंभीर आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने भाजपा नेता और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी. राणे के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कथित बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है. इसमें कथित रूप से राणे एक व्यक्ति को ये बता रहे हैं कि राफेल से संबंधित दस्तावेज मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में हैं.

फिलहाल, इस ऑडियो की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

इसी के आधार पर कांग्रेस ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट बैठक में कहा था कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मनोहर पर्रिकर ने कैबिनेट की मीटिंग में कहा कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं. उनके बेडरूम में, उनके फ्लैट के अंदर मौजूद है. उनका ये कहना राफेल के सभी आरोपों की पुष्टि करता है.’

अब कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वे बताएं कि आखिर कौन से कागजात मनोहर पर्रिकर के पास हैं और ऐसी कौन सी जानकारियां हैं जिस पर पर्दा डाला जा रहा है. कांग्रेस ने ये भी सवाल उठाया है कि इसी वजह से सरकार राफेल डील पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच से बचने की कोशिश कर रही है.

ऑडियो जारी करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीरप सुरजेवाला ने संसद भवन परिसर में संवाददताओं से कहा, ‘यह राज खुल गया है कि चौकीदार ने ही सब घालमेल किया है. गोवा के मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने राफेल मामलों के रहस्यों का उद्घाटन किया. इसका खुलासा उनके स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने किया है.’

उन्होंने कहा, ‘सनसनीखेज और भ्रष्टाचार की सभी परतें उजागर करने वाला खुलासा किया है. गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने के बाद भी पद पर बने हुए पर्रिकर ने कहा कि उन्हें पद से कोई नहीं हटा सकता है क्योंकि उनके पास राफेल मामले के सभी रहस्य हैं.’
सुरजेवाला ने कहा, ‘इस खुलासे से साफ है कि राफेल मामले में सारी जिम्मेदारी चौकीदार की है.’

उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी बताइए कि पर्रिकर के शयनकक्ष में राफेल घोटाले के कौन से राज हैं? राफेल मामले में कौन से गड़बड़झाला है जिस पर पर्दा डाला जा रहा है? क्या इसी भ्रष्टाचार के कारण ही चौकीदार जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं?’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की सच्चाई जेपीसी की जांच से ही बाहर आ सकती है.

वहीं विश्वजीत पी. राणे ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेस कर स्पष्टीकरण दिया है और कांग्रेस पर झूठा वीडियो जारी करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, ‘ऑडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है. पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी भी दस्तावेज का कोई संदर्भ नहीं दिया. इसमें जांच की जानी चाहिए.’

वहीं विश्वजीत पी. राणे ने राफेल पर कांग्रेस द्वारा प्रसारित ऑडियो के संबंध में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखा है. उन्होंने कहा, ‘यह एक डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ की गई) ऑडियो है और इस विषय पर मेरी कभी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है.’

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कांग्रेस के इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बातचीत कभी किसी कैबिनेट या अन्य बैठक में हुई ही नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में उनके झूठ उजागर होने के बाद तथ्यों को गढ़ने की कोशिश है. किसी कैबिनेट बैठक या किसी अन्य बैठक में कभी इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई.’

फिलहाल, भाजपा की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)