योगी के मं​त्री बोले, दंगों में नेता क्यों नहीं मरते, कोई नेता दंगा भड़काए तो उसे ही आग लगा दो

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि दंगा भड़काने वाले नेता को ही आग लगा दो ताकि वो समझ जाए कि हम दूसरों को नहीं जलाने जाएंगे.

ओम प्रकाश राजभर (फोटो: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि दंगा भड़काने वाले नेता को ही आग लगा दो ताकि वो समझ जाए कि हम दूसरों को नहीं जलाने जाएंगे.

ओम प्रकाश राजभर (फोटो: फेसबुक)
ओमप्रकाश राजभर (फोटो: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाया है कि आज तक दंगों में कोई बड़ा नेता क्यों नहीं मरा है. उन्होंने नेताओं पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि अगर कोई नेता दंगा भड़काए तो उसे ही आग के हवाले कर दो.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजभर ने कहा, ‘हिंदू-मुसलमान के दंगे में एक भी बड़ा नेता मरा क्या? नेता क्यों नहीं मरता. जो नेता तुम्हें हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाने जाता है, दंगा कराने जाता है, ऐसे नेता को भी आग लगा के जला दो ताकि वो समझ जाए कि हम दूसरों को नहीं जलाने जाएंगे.’

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1084522073983238157

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने आगे कहा, ‘ये हिंदू-मुसलमान में बांटते हैं. अरे बांटने वाले लोगों, ज़रा सोचो… भारत का संविधान कहता है जो भारत का वोटर हो गया वो भारत का नागरिक हो गया. आप उसको देश से नहीं निकाल सकते.’

मालूम हो कि राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भाजपा का सहयोगी दल है.