निर्दलीय विधायक एच. नागेश और केपीजेपी के विधायक आर. शंकर ने कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस लिया. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगा रहे हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से दो विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. एच नागेश (निर्दलीय) और आर. शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर अपने इस फैसले से अवगत कराया है.
अलग-अलग पत्रों में विधायकों ने कहा है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को दिया अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस ले रहे हैं. फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए इन विधायकों ने राज्यपाल से आवश्यक क़दम उठाने का अनुरोध किया है.
2 Independent MLAs, H Nagesh and R Shankar, withdraw their support from Karnataka govt. pic.twitter.com/C34u3BNFOb
— ANI (@ANI) January 15, 2019
कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगा रही हैं.
कांग्रेस के कुछ विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के मुंबई के एक होटल में ठहरे होने की ख़बरों के बीच भाजपा के विधायक अभी हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं.
कर्नाटक सरकार से दो विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी सरकार स्थिर है.
Karnataka CM HD Kumaraswamy on 2 Independent MLAs withdraw support from Karnataka government: If 2 MLAs withdraw their support, what will be the numbers? I'm totally relaxed. I know my strength. Whatever is going on in media in the past week, I am enjoying pic.twitter.com/vsmmbdBXSY
— ANI (@ANI) January 15, 2019
कुमारस्वामी ने कहा, ‘दो विधायकों के सरकार से समर्थन वापस ले लेने से विधानसभा के आंकड़ों पर क्या असर पड़ेगा. मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं. मुझे अपनी ताक़त पता है. पिछले हफ़्ते से मीडिया में जो भी चल रहा है मैं उसका मज़ा ले रहा हूं.’
G Parameshwara, Deputy Karnataka CM on two independent MLAs withdrawing their support: We have been saying that BJP is luring our MLAs through money and power but their attempts to destabilise the govt will fail. Our govt is stable. pic.twitter.com/HMZPS9iKN1
— ANI (@ANI) January 15, 2019
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, ‘भाजपा हमारे विधायकों को पैसे और ताक़त से लालच देकर हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमारी सरकार स्थिर है.’
H Nagesh, Independent MLA :My support to coalition govt was to provide good&stable govt which utterly failed. There's is no understanding among coalition partners. So, I decided to go with BJP to install stable govt & see that govt performs better than the coalition. #Karnataka pic.twitter.com/hcMnaXaHZd
— ANI (@ANI) January 15, 2019
समर्थन वापस लेने वाले एच. नागेश ने कहा, ‘गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छी और स्थिर सरकार देने के लिए था. हालांकि गठबंधन सहयोगियों को लेकर सरकार में कोई तालमेल नहीं है. इसलिए मैंने एक स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाने का निर्णय लिया है.’
Independent MLA, R Shankar: Today is Makar Sankranti, on this day we want a change in the govt. The govt should be efficient, so I am withdrawing my support (to the Karnataka govt) today. pic.twitter.com/LscHTp6gJZ
— ANI (@ANI) January 15, 2019
समर्थन वापस लेने वाले दूसरे विधायक आर. शंकर ने कहा, ‘आज मकर संक्रांति है. आज के दिन हम सरकार में बदलाव चाहते हैं, इसलिए मैं सरकार से समर्थन वापस ले रहा हूं.’
मालूम हो कि 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104 विधायक, कांग्रेस के 79, जद एस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं. अभी तक बसपा के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे थे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)