ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश को ब्रिटेन के हाईकोर्ट में चुनौती देंगे माल्या. अपील की इजाजत हासिल करने के लिए 4 फरवरी से 14 दिनों का समय.

विजय माल्या (फोटो: पीटीआई)

भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश को ब्रिटेन के हाईकोर्ट में चुनौती देंगे माल्या. अपील की इजाजत हासिल करने के लिए 4 फरवरी से 14 दिनों का समय.

विजय माल्या (फोटो: पीटीआई)
विजय माल्या (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली ः बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के बाद से लंदन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को ब्रिटेन सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, इस बीच माल्या ने इस प्रक्रिया के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.

ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद ने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद विजय माल्या की यह प्रतिक्रिया आई है.

माल्या के पास ब्रिटेन के हाईकोर्ट में अपील की इजाजत हासिल करने के लिए 4 फरवरी से 14 दिनों का समय है. माल्या ने ट्वीट में कहा कि वह अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील की प्रक्रिया शुरू करेगा.