2014 में नई सरकार के गठन से भारत और श्रीलंका के रिश्तों में गिरावट आई: महिंदा राजपक्षे

श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने कहा कि उनके कामकाजी संबंध जिस प्रकार भारत की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से रहे थे, वैसे संंबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के साथ नहीं हैं.

//
महिंदा राजपक्षे और नरेंद्र मोदी. (फोटो: रॉयटर्स)

श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने कहा कि उनके कामकाजी संबंध जिस प्रकार भारत की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से रहे थे, वैसे संंबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के साथ नहीं हैं.

महिंदा राजपक्षे और नरेंद्र मोदी. (फोटो: रॉयटर्स)
महिंदा राजपक्षे और नरेंद्र मोदी. (फोटो: रॉयटर्स)

बेंगलुरु: श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को कहा कि 2014 में नई दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद से भारत और उनके देश के द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी गिरावट आई. हालांकि अब उनके नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन और भारत की सत्ताधारी पार्टी के बीच अच्छा समन्वय है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि परंपरा के अनुसार, भारत-श्रीलंका संबंधों को लेकर यह होना चाहिए कि यदि एक निवर्तमान सरकार का उनके देश के साथ पर्याप्त कार्य संबंध है तो आने वाली सरकार को भी इसे उचित मान्यता देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ‘पिछले अनुभवों से स्पष्ट है कि सत्ता परिवर्तन के तुरंत बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों में व्यवधान का खतरा पैदा हो जाता है. दोनों देशों के लिए ऐसे आसानी से टाले जा सकने वाले व्यवधानों के गंभीर परिणाम हुए हैं.’

द हिंदू के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन, द हडल के तीसरे संस्करण, में राजपक्षे ने कहा कि 2014 में द्विपक्षीय संबंधों में दूसरी बड़ी बाधा उत्पन्न हुई. दुर्भाग्यवश, मेरी सरकार और निवर्तमान सरकार (यूपीए) के बीच मौजूद कामकाजी संबंध भारत में बनी नई सरकार (एनडीए) से नहीं रहे.

राजपक्षे ने कहा कि 1980 और 2014 में जो गलतफहमियां थीं उन्हें आसानी से टाला जा सकता था. यह जरूरी है कि दोनों देश इन गलतफहमियों को पैदा होने से रोकने के लिए एक तंत्र विकसित करें.

उन्होंने कहा कि चूंकि दोनों देशों में भौगोलिक रूप से बहुत निकटता है, इसलिए दोनों का दायित्व बनता है कि वे एक-दूसरे की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हम अक्सर सुनते रहते हैं कि भारतीय नेता श्रीलंका की आवश्यकता पर जोर देते हैं ताकि श्रीलंका की धरती का इस्तेमाल कोई तीसरा देश न कर ले जिससे भारत को खतरा पैदा हो जाए. इसी तरह हम भी चाहते हैं कि भारत यह सुनिश्चित करे कि श्रीलंका को खतरा पैदा करने वाला कोई समूह भारतीय मिट्टी का इस्तेमाल न करे.

उन्होंने कहा, ‘भविष्य के द्विपक्षीय रिश्तों में एक अच्छी रणनीति बनाने के लिए हिंद महासागर की समुद्री सुरक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण होगी.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने संप्रभुता, गुटनिरपेक्षता, गैर-हस्तक्षेप, पारस्परिक लाभ और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सिद्धांतों का हमेशा सम्मान किया और उस पर खरे रहे.

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना ने पिछले साल अक्टूबर में विवादित तौर पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. इससे एक अभूतपूर्व संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया था जो करीब 50 दिन तक चला.

बाद में श्रीलंका के सर्वोच्च न्यायालय ने रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के पद पर बहाल कर दिया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)