घटना को चौंकाने वाला बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हत्यारों को सज़ा नहीं मिल जाती है.
तिरुवनंतपुरम: केरल के कासरगोड जिले में रविवार की रात एक समूह ने यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी. कांग्रेस ने इस हमले के लिए सत्ताधारी पार्टी माकपा को जिम्मेदार ठहराया है.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं 21 वर्षीय सरत लाल और 19 वर्षीय कृपेश एक कार्यक्रम से बाइक पर वापस आ रहे थे. इसी दौरान पेरिया में एक कार सवार समूह ने उन पर हमला कर दिया.
उन्होंने कार से टक्कर मारकर बाइक को गिरा दिया और फिर दोनों की हत्या कर दी. जहां कृपेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सरत ने इलाज के लिए मंगलोर ले जाते हुए दम तोड़ दिया.
पुलिस ने कहा कि हाल के दिनों में पेरिया में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है लेकिन फिलहाल हालात काबू में हैं.
सत्ताधारी माकपा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कासरगोड में विरोध प्रदर्शन के साथ बंद का आह्वान किया है. वहीं यूथ कांग्रेस राज्यभर में प्रदर्शन कर रही है.
#Visuals from Kerala: Two Youth Congress workers Kripesh and Sarath Lal have been hacked to death in Kasaragod by unidentified assailants. United Democratic Front (UDF) has called for a hartal in the district tomorrow. pic.twitter.com/FwlHB3MURE
— ANI (@ANI) February 17, 2019
स्क्रॉल डॉट इन की ख़बर के मुताबिक, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा, ‘यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि माकपा समर्थकों ने यूथ कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी. किसी भी सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.’
It is heart-wrenching to learn that two youth Congress leaders have been killed by CPM supporters. There is no room for violence in any civilized society. I condemn this unfortunate incident in the strongest words and pray for the grieving families. pic.twitter.com/wBLS7mqGu2
— Oommen Chandy (@Oommen_Chandy) February 17, 2019
वहीं केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला ने इस घटना को बर्बर और अक्षम्य बताया है. उन्होंने कहा, ‘माकपा की खून की प्यास नहीं बूझ सकती. कासरगोड में माकपा के गुंडों ने एक बार फिर से दो लोगों की जान ले ली.’
It's barbaric! It"s unpardonable . The thirst for blood never quench for the CPM. Two tender lives have been snatched away by the #CPM goons again in the town of Kasargod. #Kerala#CPMTerror pic.twitter.com/fvVmIcuMEP
— Ramesh Chennithala (@chennithala) February 17, 2019
घटना को चौंकाने वाला बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है.’
The brutal murder of two members of our Youth Congress family in Kasargod, Kerala is shocking. The Congress Party stands in solidarity with the families of these two young men & I send them my deepest condolences. We will not rest till the murderers are brought to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2019
माकपा के जिला सचिव एमवी बालाकृष्णन मास्टर ने हत्या में अपनी पार्टी की किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘हम इस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. हम हत्या करने वाली राजनीति के खिलाफ हैं. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है.’
पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ये हत्याएं कुछ दिनों पहले कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई का नतीजा हैं. उस हमले में माकपा के पेरिया सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए थे.