आशीष जोशी ने सोमवार को दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. इसके एक दिन बाद ही जोशी के निलंबन का आदेश जारी किया गया.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मंगलवार को दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया. अधिकारी का तत्काल प्रभाव से यह निलंबन आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा के भड़काऊ वीडियो को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पर किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दूरसंचार विभाग के सहायक महानिदेशक (एसईए) ओपी जयरथ ने दूरसंचार विभाग में कंट्रोलर ऑफ कम्युनिकेशंस आशीष जोशी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
दूरसंचार विभाग के 26 फरवरी के आदेश के अनुसार, ‘सक्षम प्राधिकरण ने वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर (एसएजी) के अधिकारी आशीष जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.’ वह संचार लेखा नियंत्रक, उत्तराखंड में तैनात हैं.
इस आदेश में कहा गया है कि इस निलंबन की अवधि के दौरान जोशी को गुजर-बसर भत्ता दिया जाएगा, जो उनके मूल वेतन का 50 फीसदी होगा. आदेश में कहा गया है कि इस दौरान जोशी सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को आशीष जोशी ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को एक पत्र लिखकर कहा था, ‘कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपना एक भड़काऊ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों को कुछ नागरिकों पर हमले के लिए उकसा रहे हैं. यह वीडियो आईपीसी और आईटी एक्ट का उल्लंघन है.’
दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जोशी के निलंबन का कारण यह है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है, लोगों को भ्रम की स्थिति में रखा है और आचरण के नियमों का उल्लंघन किया है. समस्या यह है कि उन्होंने यह काम निजी तौर पर नहीं किया बल्कि आधिकारिक स्तर पर किया.’
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘जोशी ने कपिल मिश्रा के बारे में दिल्ली पुलिस प्रमुख को पत्र लिखने को लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसे में नहीं लिया.’ अधिकारियों ने जोशी द्वारा इस महीने की शुरुआत में दूरसंचार ऑपरेटरों को भेजे पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें जोशी ने लोगों को अश्लील और भद्दे संदेश भेजने के लिए दूरसंचार नेटवर्क के दुरुपयोग का हवाला दिया था.
जोशी ने 19 फरवरी को दूरसंचार परिचालकों को जारी आदेश में दूरसंचार परिचालकों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था जो अश्लील और भद्दे संदेश लोगों को भेजते हैं. साथ ही ऐसे ग्राहकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को लेकर हेल्पलाइन स्थापित करने को कहा था.
अपने पत्र में जोशी ने कहा था, ‘रवीश कुमार, अभिसार शर्मा जैसे कई नामचीन लोगों को उनके मोबाइल फोन पर अश्लील और भद्दे संदेश भेजे जाते हैं. अश्लील संदेश भेजने के लिए आपके नेटवर्क के ग्राहकों या सब्सक्राइबर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आपको निर्देशित किया जाता है क्योंकि यह ग्राहक के आवेदन पत्र में ग्राहक घोषणा का उल्लंघन है. कृपया 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की गई रिपोर्ट भेजी जाए.’
सूत्रों के मुताबिक, ये पत्र और कपिल मिश्रा को लेकर दिल्ली पुलिस प्रमुख को लिखा गया पत्र ही जोशी के निलंबन का कारण हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)