गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की. चुनाव मैदान में उतरने की बात पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस नेतृत्व करेगा.
नई दिल्ली: गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल होंगे और राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से उनके आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपने सहयोगियों और कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हार्दिक पटेल ने बताया कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस नेतृत्व लेगा.
सूत्रों ने बताया, ‘गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है.’
फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं. गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी.
रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पटेल के अलावा पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के पांच और सदस्य भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में मैं इसकी (कांग्रेस में शामिल होने की) जानकारी दूंगा. मैं गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मिलूंगा और उनके साथ अपनी बात रखूंगा, इसके बाद कांग्रेस में शामिल होने का दिन तय किया जाएगा और अगर पार्टी चाहती हैं तो मैं चुनाव भी लड़ सकता हूं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)