वर्ष 2014 में भाजपा के ही साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले अपना दल को मिर्ज़ापुर और प्रतापगढ़ लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.
लखनऊ: भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अपनी सहयोगी पार्टी ‘अपना दल (सोनेलाल)’ को उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर समेत दो लोकसभा सीटें देने का फैसला किया है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा है, ‘फिर एक बार-मोदी सरकार के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.
“फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लडेगा।
अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लडेगा, जिसमे श्रीमती @AnupriyaSPatel जी मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। pic.twitter.com/kBbuAyBs7m
— Amit Shah (@AmitShah) March 15, 2019
अनुप्रिया पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का आभार. उनके प्रयासों से गठबंधन बचा और कार्यकर्ताओं को लेकर हमारी शिकायतें दूर हुईं. अपना दल दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. हम पूरी ताक़त से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटेंगे.’
भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah जी का आभार।उनके सत् प्रयासों से गठबन्धन बचा और कार्यकर्ताओं को लेकर हमारी शिकायतें दूर हुई। @ApnaDalOfficial दो सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। हम पूरी ताक़त से श्री @narendramodi को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुटेंगें। ‘फिर एक बार मोदी सरकार' pic.twitter.com/16bBIa6mSJ
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) March 15, 2019
अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने शुक्रवार को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ दिल्ली में हुई बैठक में अपना दल को दो सीटें देने पर सहमति बन गयी है.
उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर सीट एक बार फिर अपना दल को दी गई है. पार्टी संरक्षक केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यहां से दोबारा चुनाव लड़ेंगी.
पटेल ने कहा कि शाह ने दूसरी सीट के लिए अपना दल को प्रतापगढ़, डुमरियागंज, रॉबर्ट्सगंज, फतेहपुर, इलाहाबाद और फूलपुर में से कोई एक सीट चुनने का विकल्प दिया है.
उन्होंने बताया कि अपना दल दूसरी किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, यह चार-पांच दिन में तय कर लिया जाएगा.
मालूम हो कि वर्ष 2014 में भाजपा के ही साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले अपना दल को मिर्ज़ापुर और प्रतापगढ़ लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. प्रतापगढ़ से उसके सांसद रहे हरिवंश सिंह ने अब दूसरी पार्टी बना ली है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)