पिछले साल सितंबर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं और 2019 का चुनाव जीतने के बाद अगले 50 सालों तक कोई भी हमें हटा नहीं पाएगा. यह बात हम घमंड के कारण नहीं बल्कि अपने काम के बल पर बोल रहे हैं.
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव की कोई जरूरत नहीं होगी और इसके लिए वह मोदी लहर का धन्यवाद देते हैं.
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने साक्षी महाराज का यह बयान 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक एक महीने पहले आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, साक्षी महाराज ने कहा, ‘मैं एक संन्यासी हूं और जो भी मेरे दिमाग में आता है वह मैं बोल देता हूं. मेरा मानना है कि इन चुनावों के बाद 2024 में कोई चुनाव नहीं होंगे. केवल एक यही चुनाव बचा है जो कि देश के नाम पर लड़ा जाएगा.’
BJP's Sakshi Maharaj in Unnao yesterday: Modi naam ki tsunami hai. Desh mein jagriti aayi hai. Mujhe lagta hai ki iss chunav ke baad 2024 mein chunaav nahi hoga, kewal yahi chunav hai. iss desh ke liye pratyashi jitwane ka kaam karenge. pic.twitter.com/NAQsIGApqa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2019
उन्होंने कहा, ‘2014 में मोदी नाम की लहर थी लेकिन 2019 में मोदी नाम की सुनामी है और दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने से नहीं रोक सकती है.’
साक्षी महाराज ने यह भी दावा किया कि देश में जागृति आ रही है और आगामी चुनाव उसी पर होने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में चर्चा हो रही है कि देश मोदी की वजह से है. ये चुनाव पार्टी का नहीं बल्कि देश का है. देश में पहली बार जागरण हुआ है.’
बीजेपी सांसद के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने अपना मक़सद साफ़ कर दिया. मैं तो पहले से ही कह रहा हूं की मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा आ गई तो वे संविधान बदल देंगे और चुनाव करवाना ही बंद कर देंगे. हिटलर ने भी ऐसा ही किया था.’
भाजपा ने अपना मक़सद साफ़ कर दिया।
मैं तो पहले से ही कह रहा हूँ की मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा आ गयी तो वे संविधान बदल देंगे और चुनाव करवाना ही बंद कर देंगे। हिट्लर ने भी ऐसा ही किया था। https://t.co/agGW08ACip
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
साक्षी महाराज के नाम से चर्चित सच्चिजानंद हरी साक्षी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव से 2014 का लोकसभा चुनाव जीता.
इससे पहले 13 मार्च को उन्होंने कहा था कि अगर आगामी लोकसभा चुनावों में उन्हें टिकट देने से मना कर दिया जाता है तब भी वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा था, ‘मेरे टिकट को लेकर किसी भी तरह की शंका नहीं है. मुझे पता है कि उन्नाव से मुझे ही टिकट मिलेगा. यदि किसी स्थिति में पार्टी टिकट नहीं मिलता है तो भी मैं पार्टी के चुनाव प्रचार करुंगा.’
बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में दिल्ली में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि उनकी पार्टी अगले पांच दशकों तक देश पर राज करने जा रही है.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा था, ‘हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं और 2019 का चुनाव जीतने के बाद अगले 50 सालों तक कोई भी हमें हटा नहीं पाएगा. यह बात हम घमंड के कारण नहीं बल्कि अपने काम के बल पर बोल रहे हैं.’