जब भगवान सबकी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकते तो सांसद कैसे कर सकता है: भाजपा सांसद महेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने हमें दुनिया में भेजा है तो खाने, कपड़े, घर, रोज़गार और हमारे बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी उसी की बनती है.

/

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने हमें दुनिया में भेजा है तो खाने, कपड़े, घर, रोज़गार और हमारे बच्चों की शिक्षा की ज़िम्मेदारी उसी की बनती है.

Union Minister Mahesh Sharma Twitter
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा (फोटोः ट्विटर/@dr_maheshsharma)

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सांसद और केंद्र सरकार में पर्यटन, संस्कृति, पर्यावरण, वन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने एक जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब भगवान सभी की इच्छाएं पूरी नहीं कर सकता तो सांसद कैसे कर सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार वे बुलंदशहर में सिकंदराबाद के भजनलाल मंदिर में एक जनसंपर्क कार्यक्रम में बोल रहे थे.

यहां उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा बेवक़ूफ़ भगवान है. जब भगवान ने हमें दुनिया में भेजा है तो खाने, कपड़े, घर, रोजगार और हमारे बच्चों के लिए शिक्षा की ज़िम्मेदारी उसी की बनती है.’

शर्मा ने आगे कहा, ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया सहित अन्य जिलों में भी आज भी लोगों को पर्याप्त खाना नहीं मिलता है. जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो वे मिड-डे मिल से अपना पेट भरते हैं और बाकी भूखे रहते हैं. जब भगवान, जिसने हमें बनाया, वह हमारी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकता तो एक सांसद कैसे कर सकता है?’

अमर उजाला की खबर के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से यह भी कहा कि यह शिकवे, शिकायत और मांग का समय नहीं है, अब केवल चुनाव जिताने में जुट जाएं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के सवालों के जवाब में सरकार की योजनाएं बताने का मशविरा दिया और मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया.

उनके बयान पर विवाद होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे. उनकी बात को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है.

महेश शर्मा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सांसद हैं. उनके इस बयान का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मोदी सरकार में ‘झूठे विकास’ के बाद अब भगवान को गाली: कांग्रेस

महेश शर्मा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.

कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक बयान और बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘झूठे विकास’ के बाद अब भगवान को गाली दी जा रही है.

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी की नई आर्थिक व्यवस्था में लुटेरों को मजे लेने की खुली छूट है जबकि कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय नागरिकों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है.’

उन्होंने कई सरकारी कर्मचारियों को वेतन न मिलने की ख़बरें साझा करते हुए लिखा, ‘मोदी के ‘न्यू इंडिया’ की हकीकत: खोटी नीयत, झूठा विकास! ना रोज़गार, ना तनख़्वाह समय अनुसार. अब जुमलेबाज़ों को करो बाहर! वाह मोदी जी! अब भगवान को गाली!’

सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के एक कथित बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जब काम और जवाबदेही की बारी आई तो आपके केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने अब ‘भगवान को ही बेवक़ूफ़’ बता डाला क्योंकि रोटी-रोज़गार की जिम्मेदारी तो भगवान की है और सत्ता भोगने का अधिकार भाजपाईयों का! शर्म करो.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)