कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अपनी पूरी ज़िंदगी सेना और देश की रक्षा के लिए देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल इसलिए संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है.
देहरादून: उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद भुवनचंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी शनिवार को राजधानी देहरादून में राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए.
मनीष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पिछले कई दिनों से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच पर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की.
मनीष के पिता की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं.
उन्होंने मनीष को आगे बुलाया और जनता से उनका परिचय कराते हुए कहा, ‘इनके पिता को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया और कहा कि अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा के लिए देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल इसलिए संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है.
Rahul Gandhi in Dehradun: He (BC Khanduri) gave all his life to Army. But when he asked a question on national security in Parliament & spoke the truth that the way govt should help Army, it is not there, then he was removed from the Chairmanship of that Committee. pic.twitter.com/db1DOBTxqr
— ANI (@ANI) March 16, 2019
गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वाले एक सच्चे देशभक्त को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है.
मनीष खंडूरी ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहे है और वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश को मजबूत बनाने का काम करेगी. यहां आने से पहले मैं अपने पिता से आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं सच्चाई के रास्ते पर चलूंगा तो मैंने कहा, हां.’
Manish Khanduri, son of ex-Uttarakhand CM&BJP leader BC Khanduri, on joining Congress: I believe that under Rahul Gandhi's leadership, Congress will make country stronger. Before coming here,I sought blessings of my father. He asked me if I can walk on path of truth,I said, 'yes’ pic.twitter.com/4sOvWWzRlS
— ANI (@ANI) March 16, 2019
अपने बेटे के कांग्रेस में शामिल होने पर बीसी खंडूरी ने कहा, ‘वह एक पढ़ा-लिखा नौजवान है. वह जहां जाना चाहता है जा सकता है. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिर सवाल क्यों उठ रहे हैं. यह नहीं हो सकता है कि वह हर जगह मेरे पीछे-पीछे चले. भाजपा में मैंने अपना योगदान दिया, उसने नहीं. वह कभी भाजपा में नहीं था.’
Ex-Uttarakhand CM&BJP leader BC Khanduri on his son Manish joins Congress: He's an educated young man. He'll go wherever he wants. I fail to understand why questions are being raised. It's not that he has to follow me everywhere. I contributed to BJP, not him. He was never in BJP pic.twitter.com/8t0yh65dRI
— ANI (@ANI) March 16, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने भी मनीष खंडूरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि एक उम्रदराज नेता होने के नाते वह (मनीष) उनके लिए भतीजे के समान हैं और वह उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)