कांग्रेस में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर

लोकसभा चुनाव राउंडअप: चुनाव आयोग ने बुधवार को ऑडियो विजुअल विज्ञापन ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का वीडियो बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर भाजपा निर्वाचन समिति के एक सदस्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर (फोटो साभार: एएनआई)

लोकसभा चुनाव राउंडअप: चुनाव आयोग ने बुधवार को ऑडियो विजुअल विज्ञापन ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का वीडियो बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर भाजपा निर्वाचन समिति के एक सदस्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर (फोटो साभार: एएनआई)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं.

उर्मिला ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

खबरों के अनुसार, फिल्म ‘मासूम’ से बतौर बाल कलाकार और ‘रंगीला’ से बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं.

इसके बाद उर्मिला ने कहा, ‘सक्रिय राजनीति में यह मेरा पहला क़दम है. मैं राजनीति में ग्लैमर के कारण नहीं आई हूं. मैं विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हूं. आज अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल खड़े हो गए हैं. बेरोजगारी काफी बढ़ गई है.’

नवभारत टाइम्स के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होकर उर्मिला ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, ‘मेरा इतना तहे दिल से स्वागत के लिए शुक्रिया. मेरे लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं आज से सक्रिय राजनीति में उतरने जा रही हूं. मेरे परिवार की सोच महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विचारधारा से जुड़ी हुई है. मैं हमेशा से कांग्रेस के सिद्धांत से जुड़ी रही हूं और लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आई हूं.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में उन्होंने कहा, ‘देश को सबको साथ में ले कर चलने वाला नेता चाहिए, ऐसा नेता जो भेदभाव नहीं करता हो. राहुल देश के एकमात्र नेता है जो सबको साथ लेकर चल सकते है.’

इससे पहले गांधी ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘उर्मिला मातोंडकर जी का कांग्रेस में स्वागत है. मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ है.’

खबरों के अनुसार, फिल्म ‘मासूम’ से बतौर बाल कलाकार और ‘रंगीला’ से बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाली उर्मिला मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है.

सपा में शामिल हुए भाजपा सांसद अंशुल वर्मा

लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट से वंचित किए गये, हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा बुधवार को सपा में शामिल हो गए.

अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए वर्मा ने कहा, ‘मैं सपा में बिना शर्त शामिल हुआ हूं . टिकट नहीं दिए जाने के पीछे शायद मेरी गलती यह थी कि मैंने पासी समुदाय के एक सम्मेलन के दौरान मंदिर परिसर में शराब बांटने के खिलाफ आवाज उठायी थी.’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उस पर दु:ख हुआ था और मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बारे में पत्र भी लिखा था .’

वर्मा ने कहा कि उनकी गलती ये भी हो सकती है कि उन्होंने अपने नाम के पहले ‘चौकीदार’ शब्द नहीं जोड़ा.

भाजपा ने हरदोई सीट से वर्मा की बजाय जय प्रकाश रावत को टिकट दिया है .

बाद में अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है. पिछले तीस-चालीस साल में अन्य देश किस प्रकार विकसित हो गये. देश को पीछे ले जाने की जिम्मेदार कांग्रेस है. गरीबी और बेरोजगारी के लिए भी वह जिम्मेदार है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कर्ज माफी और किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया लेकिन किसानों को काफी कम फायदा हुआ.

उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है. रामपुर में उर्दू गेट और उनके विश्वविद्यालय की चहारदीवारी को स्थानीय प्रशासन ने तोड़ दिया.

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद खां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में ‘काट डालूंगा’ जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं. शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति नई पीढ़ी को क्या संदेश देना चाह रहा है.

प्रधानमंत्री के चेहरे पर दिख रहा है ‘न्याय का डर’ : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) के अपने वादे का पुन: उल्लेख करते हुए बुधवार को दावा किया कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर डर और हताशा साफ दिखाई दे रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं और कांग्रेस की सरकार आने वाली है.

गांधी ने पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा, ‘देश के सामने एक बड़ी चुनौती बेरोजगारी है. हर प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं. ओबीसी समाज ही बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मोदी जी ने 15 लोगों को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये दिए. अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दे दिए गए. लेकिन ओबीसी युवाओं को एक रुपये नहीं दिए.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा के ओबीसी सासंद कहते हैं कि मेरी नहीं सुनी जाती. लेकिन हम सबके साथ मिलकर नीति बनाते हैं. सबको साथ लेकर काम करते हैं.’

गांधी ने ‘न्याय’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अगर नरेंद्र मोदी अन्याय कर सकते हैं तो कांग्रेस न्याय दे सकती है. मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था. उन्होंने झूठ बोला था. कांग्रेस पार्टी सच बोलती है कि वह गरीबों को न्यूनतम आय गारंटी देगी.’

गौरतलब है कि गांधी ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सुनिश्चित करेगी कि देश की न्यूनतम आय सीमा 12, 000 रुपये हो. उन्होंने कहा है कि जो भी परिवार इस सीमा से नीचे होगा उसके खाते में कांग्रेस की सरकार 72,000 रुपये सालाना डालेगी.

प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘मोदी जी का चेहरा अपने देखा ? न्याय की बात हुई तो उनका चेहरा ही बदल गया. उन्हें डर है और हताशा भी है कि अब वह जाने वाले हैं और कांग्रेस पार्टी आने वाली है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘न्याय का मतलब है कि हर साल गरीबों को 3.60 लाख करोड़ रूपये दिए जाएंगे. हमने तीन राज्यों में 10 दिन के अंदर कर्जमाफी की बात की कही थी. हमने दो दिन में यह कर दिया.’

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम न्याय करते हैं और वो अन्याय करते हैं.’

गांधी ने यह भी कहा, ‘मैं ओबीसी वर्ग को गारंटी दे रहा हूँ कि आने वाले समय में आपको और ओबीसी मुख्यमंत्री दिखाई देंगे, और ओबीसी मंत्री दिखाई देंगे. ओबीसी, दलित और किसानों को कांग्रेस में ज्यादा जगह मिलेगी’

‘मैं भी चौकीदार हूं’ वीडियो साझा करने पर भाजपा सदस्य को नोटिस

चुनाव आयोग ने बुधवार को ऑडियो विजुअल विज्ञापन ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का वीडियो बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर भाजपा निर्वाचन समिति के एक सदस्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नीरज को तीन दिन के भीतर इस पर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

चुनाव आयोग ने बताया कि उसकी मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) ने भाजपा नेता को 16 मार्च की तारीख वाला एक प्रमाणपत्र जारी किया है. यह प्रमाणपत्र कथित विज्ञापन को लेकर भेजा गया. यह प्रमाणपत्र सैन्य कर्मियों के चित्रण वाले क्लिप हटाए जाने को लेकर था.

इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि वह देश के सुरक्षाकर्मियों को अपने चुनाव प्रचार से अलग रखें और विज्ञापनों में उनकी तस्वीरें इस्तेमाल न करें.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)