केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने काफिले को रोकने पर एसडीएम को धमकाते हुए कहा कि ये गाड़ियां मेरी हैं, ये जब्त नहीं की जा सकती हैं.
पटनाः बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सरकारी अधिकारी के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बिहार के बक्सर में एसडीएम केके उपाध्याय ने कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले को रोक दिया था, जिससे वह भड़क गए और उन्हें धमकाने लगे.
चौबे को बक्सर से एक बार फिर टिकट दिया गया है. उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एसडीएम ने रोका था. चौबे ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा से अधिक समय तक एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और उनके काफिले में लगभग 40 वाहन शामिल थे, जो कि तय संख्या से अधिक है.
इस वीडियो में अश्विनी कुमार चौबे द्वारा एसडीएम से बदसलूकी करते देखा जा सकता है. वह कहते हैं, ‘ख़बरदार, तमाशा मत कीजिए.’
इस पर एसडीएम धीरे से जवाब देते हैं, ‘जो चुनाव आयोग का आदेश आया है, वो मानना पड़ेगा.’ इस पर गुस्साए मंत्री कहते हैं, ‘ठीक है तो मुझे जेल भेजिए, ले चलिए जेल.’
#WATCH Union Minister Ashwini Kumar Choubey misbehaves with SDM KK Upadhyay in Buxar after the official had stopped his convoy for violating model code of conduct. #Bihar (30.3.19) pic.twitter.com/G7Fp96zOug
— ANI (@ANI) March 31, 2019
एसडीएम कहते हैं, ‘आदेश वाहनों को जब्त करने का है, न कि मंत्री को.’ इस पर मंत्री जाते हुए कहते हैं, ‘गाड़ियां मेरी हैं, ये जब्त नहीं की जा सकती हैं.’ एसडीएम केके उपाध्याय ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा, ‘जिला मैदान में कई वाहन खड़े थे. काफिले में लगभग 30 से 40 वाहन थे. इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी.’ अश्विनी कुमार चौबे केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री हैं और बक्सर से मौजूदा सांसद हैं.