कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलगांना सरकार और राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता का आरोप है कि तेलंगाना पुलिस आतंकी संगठन आईएस की फर्ज़ी वेबसाइट बनाकर मुस्लिम युवाओं को फंसा रही है. उनका आरोप है कि आईएस की यह फर्ज़ी वेबसाइट मुस्लिम युवाओं को उग्रवादी बना रही है और उन्हें आईएस मॉड्यूल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
Telangana Police has set up a bogus ISIS site which is radicalising Muslim Youths and encouraging them to become ISIS Modules.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा है, ‘तेलंगाना पुलिस की ही सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. ये वही दिन था जिस दिन लखनऊ में सैफुल्ला को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.’ हालांकि उन्होंने लखनऊ की जगह कानपुर लिख दिया है.
It was on their information that MP Police arrested accused who were responsible for the bomb blast in train in Shajapur District of MP
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
It also resulted in Saifullaha encounter in Kanpur the same day.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
इसके बाद किए गए एक ट्वीट में कांग्रेस नेता कहते हैं, मुद्दा ये है कि क्या तेलंगाना पुलिस को भड़काऊ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस मॉड्यूल में शामिल होने के लिए फंसाना चाहिए?
The issue is whether Telangana Police should be trapping Muslim Youths in becoming ISIS modules by posting inflammatory information?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
एक ट्वीट में वे कहते हैं, मैं सहमत हूं लेकिन तेलंगाना पुलिस का क्या, जो आईएस की फर्ज़ी वेबसाइट पर भड़काऊ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को उग्रवादी बना रही है.
I agree but what about the Telangana Police which is posting inflammatory postings to radicalise Muslim Youth through their fake ISIS site?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
इसके अलावा उन्होंने कहा, क्या यह नैतिक है? क्या यह नीतिगत है? क्या केसीआर (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने तेलंगाना पुलिस को मुस्लिम युवाओं को फंसाने और उन्हें आईएस में शामिल होने के लिए उकसाने की मंजूरी दे रखी है?
Is It Ethical ? Is it Moral ? Has KCR authorised Telangana Police to trap Muslim Youths and encourage them to join ISIS ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017
अगर ट्वीट में वे मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहते हैं कि अगर ऐसा है तो क्या उन्हें इसकी ज़िम्मेदारी लेते इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
If he has then shouldn't he own the responsibility and resign ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2017