आईएस की फर्ज़ी वेबसाइट बनाकर मुस्लिम युवाओं को फंसा रही है तेलंगाना पुलिस: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलगांना सरकार और राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तेलगांना सरकार और राज्य की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Digvijay Singh PTI
दिग्विजय सिंह. (फोटो: पीटीआई)

कांग्रेस नेता का आरोप है कि तेलंगाना पुलिस आतंकी संगठन आईएस की फर्ज़ी वेबसाइट बनाकर मुस्लिम युवाओं को फंसा रही है. उनका आरोप है कि आईएस की यह फर्ज़ी वेबसाइट मुस्लिम युवाओं को उग्रवादी बना रही है और उन्हें आईएस मॉड्यूल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा है, ‘तेलंगाना पुलिस की ही सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर ट्रेन धमाके के आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. ये वही दिन था जिस दिन लखनऊ में सैफुल्ला को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.’ हालांकि उन्होंने लखनऊ की जगह कानपुर लिख दिया है.

इसके बाद किए गए एक ट्वीट में कांग्रेस नेता कहते हैं, मुद्दा ये है कि क्या तेलंगाना पुलिस को भड़काऊ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस मॉड्यूल में शामिल होने के लिए फंसाना चाहिए?

एक ट्वीट में वे कहते हैं, मैं सहमत हूं लेकिन तेलंगाना पुलिस का क्या, जो आईएस की फर्ज़ी वेबसाइट पर भड़काऊ सूचना देकर मुस्लिम युवाओं को उग्रवादी बना रही है.

इसके अलावा उन्होंने कहा, क्या यह नैतिक है? क्या यह नीतिगत है? क्या केसीआर (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) ने तेलंगाना पुलिस को मुस्लिम युवाओं को फंसाने और उन्हें आईएस में शामिल होने के लिए उकसाने की मंजूरी दे रखी है?

अगर ट्वीट में वे मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहते हैं कि अगर ऐसा है तो क्या उन्हें इसकी ज़िम्मेदारी लेते इस्तीफा नहीं देना चाहिए?