पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा ज़िले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है. इस घटना में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है तथा चार लोग शहीद हो गए हैं.
11 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले यह हमला किया गया है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित ज़िले बस्तर में भी चुनाव होने हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नक्सलियों ने क्षेत्र में पोस्टर लगाकर स्थानीय लोगों से वोट न करने की चेतावनी दी थी.
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रायपुर से बताया, ‘ज़िले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में मंडावी की मौत हो गई तथा वाहन में मौजूद चार लोगों की भी मौत हो गई. नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है.’
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि ये चार लोग विधायक के सुरक्षाकर्मी थे.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है, ‘भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुआ था. काफिला जब श्यामगिरी के करीब था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई.’
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है.
घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक उच्च स्तरीय बैठक की है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं. झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है. मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं. दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि.
हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं।
झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है।
मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दुःख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट कर इस घटना की निंदा की है.
मोदी ने कहा है, ‘छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घटना में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. इस शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘भीमा मंडावी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. वह मेहनती और साहसी व्यक्ति थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा मेहनत से की है. उनकी जाना दुखद है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना हैं. ओम शांति.’
Shri Bhima Mandavi was a dedicated Karyakarta of the BJP. Diligent and courageous, he assiduously served the people of Chhattisgarh. His demise is deeply anguishing. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2019
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों- 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल में चुनाव होने हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)