हैदराबाद से भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने रामनवमी पर भारतीय सेना को एक गाना समर्पित किया था, जिसे पाकिस्तान ने चोरी किया हुआ बताया है. उनके दावे के बाद विधायक ने कहा, ‘हो सकता है कि उन्होंने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हमें पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से कुछ भी कॉपी करने की ज़रूरत नहीं है.’
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि भारत के एक विधायक ने उसके एक गाने की नकल कर और उसमें थोड़ा सा बदलाव कर उसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया.
पाकिस्तानी सेना ने भाजपा के इस विधायक को यह नसीहत भी दे डाली कि वह सच बोलने में भी पाकिस्तान की नकल करे.
बता दें कि 12 अप्रैल को तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर राजा सिंह लोध ने ट्वीट किया था, ‘मेरा नया गाना, जो श्रीरामनवमी के अवसर पर 14 अप्रैल को दोपहर 11:45 बजे जारी किया जाएगा, हमारे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित है.’
लोध ने जब सोशल मीडिया पर गाने का एक हिस्सा साझा किया तो पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तान दिवस के अवसर पर 23 मार्च को उसकी मीडिया इकाई की ओर से जारी किए गए एक गाने की नकल है और इस गाने को साहिर अली बग्गा ने लिखा है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘खुशी हुई कि आपने इसकी नकल की, लेकिन सच बोलने की भी नकल करें.’
Glad that you copied. But copy to speak the truth as well. #PakistanZindabad https://t.co/lVPgRbcynQ
— Asif Ghafoor (@peaceforchange) April 14, 2019
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लोध ने ‘जिंदाबाद पाकिस्तान’ गाने की नकल की और इसमें थोड़ा बदलाव कर इसे ‘जिंदाबाद हिंदुस्तान’ कर दिया और फिर इसे भारतीय सैन्य बलों को समर्पित कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का कहना है कि गाना ‘दिल की हिम्मत वतन, अपना जस्ब ‘को कॉपी किया गया है और गाने में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की जगह ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कर दिया गया है.
वहीं भाजपा विधायक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि असल में यह गाना पाकिस्तान का है.
उन्होंने कहा, ‘मैंने यह गाना सुना तक नहीं था तो मुझे कैसे पता होगा कि उन लोगों ने किस तरह इस गाने को कंपोज किया है. हो सकता है कि उन्होंने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हम हर साल रामनवमी से कई महीने पहले गाना तैयार कर लेते हैं.’
Good to see even #Pakistan media is covering my song #HindustanZindabad.
I'm more surprised that even a terriorst nation produces singer's. #Pakistani singer's may have copied my song we don't have to copy anything from a terrorist state like Pakistan. pic.twitter.com/nnXIinOt1E
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) April 14, 2019
विधायक ने ट्वीट कर कहा, ‘अच्छा लगा यह जानकर कि पाकिस्तानी मीडिया भी मेरे गाने हिंदुस्तान जिंदाबाद को कवर कर रहा है. मैं यह जानकर अधिक अचंभे में हूं कि एक आतंकवादी देश में गायक भी हैं. हो सकता हो कि पाकिस्तान के गायकों ने मेरे गाने को कॉपी किया हो क्योंकि हमें पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश से कुछ भी कॉपी करने की जरूरत नहीं है.’
Pakistani media isn’t covering the ‘so called’ song. In rest of the world this is called something else…
Second sentence of previous tweet ie “But copy to speak the truth as well” stays valid as expected.
This lie too not a surprise. That’s what was said, we can’t be surprised. https://t.co/3tJzg43ccF— Asif Ghafoor (@peaceforchange) April 15, 2019
विधायक की इस प्रतिक्रिया पर भी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जवाब दिया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तानी मीडिया इस तथाकथित गाने को कवर नहीं कर रहा है. बाकी दुनिया में इसे कुछ और कहते हैं… मेरे पिछले ट्वीट का दूसरा वाक्य ‘सच बोलने की भी कॉपी करें’ अब भी मायने रखता है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)