बाबरी मस्जिद पर विवादित टिप्पणी मामले में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रज्ञा ठाकुर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि राम मंदिर हम बनाएंगे और भव्य बनाएंगे, हम तोड़ने गये थे ढांचा, मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा, इस पर मुझे भयंकर गर्व है. मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी, हमने देश का कलंक मिटाया है.

/
Bhopal: BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur addresses a party workers meeting for Lok Sabha polls, in Bhopal, Thursday, April 18, 2019. (PTI Photo) (PTI4_18_2019_000241B)
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फोटो पीटीआई)

प्रज्ञा ठाकुर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि राम मंदिर हम बनाएंगे और भव्य बनाएंगे, हम तोड़ने गये थे ढांचा, मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा, इस पर मुझे भयंकर गर्व है. मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी, हमने देश का कलंक मिटाया है.

Bhopal: BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur addresses a party workers meeting for Lok Sabha polls, in Bhopal, Thursday, April 18, 2019. (PTI Photo) (PTI4_18_2019_000241B)
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फोटोः पीटीआई)

भोपालः चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने के मामले में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर की इस विवादित बयान को लेकर शनिवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

आयोग ने दिन में टीटी नगर पुलिस थाने को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था.

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) वीएल कांता राव ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस और महाराष्ट्र के दिवंगत एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के बारे में प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी के बारे में आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई है.

प्रज्ञा ठाकुर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था, ‘राम मंदिर हम बनाएंगे और भव्य बनाएंगे, हम तोड़ने गये थे ढांचा, मैंने चढ़कर तोड़ा था ढांचा, इस पर मुझे भयंकर गर्व है. मुझे ईश्वर ने शक्ति दी थी, हमने देश का कलंक मिटाया है.’

प्रज्ञा ठाकुर ने नोटिस के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘मैं पीछे नहीं हटने वाली. ढांचा तोड़ा गया था और भव्य मंदिर बनेगा. भव्य मंदिर बनाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता.’

चुनाव आयोग ने करकरे के बारे में दिए गए विवादित बयान पर भी प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार शाम को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

गौरतलब है कि मालेगांव बम हमले में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा ने भोपाल की संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ मैदान में उतारा है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)