उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को पीटा

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी मतदान के दौरान मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के लिए कह रहे थे.

/
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चुनाव अधिकारी की पिटाई करते भाजपा कार्यकर्ता. (फोटो साभार: एएनआई)

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी मतदान के दौरान मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के लिए कह रहे थे.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चुनाव अधिकारी की पिटाई करते भाजपा कार्यकर्ता. (फोटो साभार: एएनआई)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चुनाव अधिकारी की पिटाई करते भाजपा कार्यकर्ता. (फोटो साभार: एएनआई)

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी की पिटाई कर दी.

जनसत्ता के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव अधिकारी मतदान के दौरान मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के लिए साइकिल पर बटन दबाने के लिए कह रहा था.

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के एसटी हसन चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी मैदान में उतरे हैं. वहीं भाजपा के टिकट पर मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

मुरादाबाद के बूथ नंबर 231 पर फर्जी वोटिंग को लेकर काफी हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी पर समाजवादी पार्टी के लिए वोट डालने की अपील करने का आरोप लगाया.

यह आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद जुबैर नामक उस चुनाव अधिकारी की पिटाई कर दी.

वहां, मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने सभी पक्षों को समझाबुझाकर मामले को शांत करा दिया है. फिलहाल शांतिपूर्ण रूप से मतदान हो रहा है.

हालांकि, आरोप लगने के बाद चुनाव अधिकारी को मतदान केंद्र से हटा दिया गया है.

बता दें कि कांग्रेस के गढ़ रहे मुरादाबाद सीट से 2014 में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन कांग्रेस के टिकट पर जीतकर संसद पहुंच चुके हैं.

मुरादाबाद से इस बार 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन, भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है.