पश्चिम बंगालः नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा उम्मीदवार के ख़िलाफ़ केस दर्ज

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय को गिरफ़्तार करने के लिए पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.

/

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय को गिरफ़्तार करने के लिए पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज.

Nilanjan Roy BJP Facebook
पश्चिम बंगाल से भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय (फोटो साभारः फेसबुक)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदवार पर पिछले महीने 17 साल की एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न का आरोप है. यह घटना उस समय हुई, जब नाबालिग अपने पिता के साथ उनसे मिलने गई थी.

नीलांजन रॉय पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह घटना 26 अप्रैल की है और अगले ही दिन इसके संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई.

बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी चक्रबर्ती ने कहा, ‘राज्य के बाल अधिकार संगठन के मुताबिक इस संबंध में फाल्ता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लड़की की मेडिकल जांच कराई गई और उसका बयान भी दर्ज किया गया लेकिन पुलिस ने रॉय को गिरफ़्तार नहीं किया.’

चक्रबर्ती ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को इस घटना के बारे में पता चला और रॉय को तुरंत गिरफ़्तार करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा. चक्रबर्ती और उनके सहयोगियों ने पीड़िता के घर पर उससे मुलाकात भी की.

पश्चिम बंगाल के भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने इस झूठ मामले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने बताया, ‘चुनाव से पहले यह उम्मीदवार को बदनाम करने की साजिश है. पुलिस थाने में गलत मामला दर्ज किया गया है, वहां वह घटना के समय मौजूद भी नहीं थे. प्राथमिक जांच में पता चला कि यह प्रथम-दृष्टया मामला नहीं है इसलिए वे इस पर आगे नहीं बढ़े. अब टीएमसी बाल अधिकार संरक्षण आयोग का इस्तेमाल कर रही है, आयोग ने उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.’

चुनाव आयोग को अभी इस मामले में फैसला लेना है. डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे ने कहा, ‘यह मामला मौजूदा जांच का हिस्सा है. हमने पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बात भी सुनी है, हम उन जांच पहलुओं का पालन करेंगे, जिनके बारे में उन्होंने कहा है.’

नीलांजन रॉय इस सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. डायमंड हार्बर में 19 मई को मतदान है.