छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ तथा झारखंड की चार सीटों पर भी मतदान हो रहा है.
नई दिल्ली: देश में हो रहे आम चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों के साथ उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ तथा झारखंड की चार सीटों पर भी मतदान शुरू हो गया है.
छह राज्यों और दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आज होने वाले मतदान के साथ केंद्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं, जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारु संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं.
Voting percentage till 9 am: Bihar-9.03, Haryana- 3.74, Madhya Pradesh- 4.01, Uttar Pradesh- 6.86, West Bengal- 6.58, Jharkhand- 12.45, Delhi- 3.74 #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/4eABmlf91x
— ANI (@ANI) May 12, 2019
लोकसभा चुनाव के इस चरण को भाजपा के लिए कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 8, कांग्रेस को 2 और समाजवादी पार्टी और लोजपा को 1-1 सीट पर जीत मिली थी.
भाजपा ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तरप्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. एकमात्र अपवाद आजमगढ़ था, जहां से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को जीत मिली थी.
हालांकि भाजपा को बीते साल फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भाजपा विरोधी गठबंधन इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने की उम्मीद लगाए हुए है.
इस सीट की अहमियत को इस बात से समझा जा सकता है कि उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 तक लगातार चुनाव जीतते रहे थे. इसी तरह भाजपा ने 2014 में पहली बार फूलपुर सीट पर जीत हासिल की थी.
एक समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का संसदीय क्षेत्र रहे फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव जीता था. 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केशव राज्य के उपमुख्यमंत्री बन गए थे जिसके बाद फूलपुर सीट खाली हो गई थी.
आजमगढ़ में इस बार अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की जगह चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ है.
सुल्तानपुर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछले चुनाव में उनके बेटे वरुण गांधी ने जीत हासिल की थी.
इस बार मां-बेटे की सीट में अदला-बदली की गई. मेनका, वरुण की जगह सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं तो वरुण अपनी मां मेनका की सीट पीलीभीत से किस्मत आजमा रहे हैं.
मध्यप्रदेश की भोपाल, मुरैना, भिंड (आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और राजगढ़ सीटों पर भी मतदान होगा. मध्यप्रदेश में यह तीसरे चरण का मतदान है. यहां पहले चरण में 29 अप्रैल और दूसरे चरण में 6 मई को मतदान हो चुका है. अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा.
Visuals from a polling booth in Bhopal, Madhya Pradesh. #Phase6 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/MmNqo48v9W
— ANI (@ANI) May 12, 2019
भोपाल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है, वहीं गुना सीट पर कांग्रेस महासचिव और उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. मुरैना से केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह तोमर मैदान में हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सभी 7 सीटों पर चुनाव होना है, जहां 18 महिलाओं समेत 164 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
Delhi: President Ramnath Kovind casts his vote at a polling booth in Rashtrapati Bhawan #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/O14Q2yZQzt
— ANI (@ANI) May 12, 2019
राजधानी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार शीला दीक्षित, मुक्केबाज विजेन्दर सिंह, भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी और क्रिकेटर तथा नेता और भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
हरियाणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर समेत 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और रोहतक से कांग्रेस के मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार लोकसभा चुनाव में सोनीपत से किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले हुड्डा रोहतक से 4 बार सांसद रह चुके हैं. हुड्डा के बेटे और रोहतक से मौजूदा सांसद दीपेन्द्र इस बार भी इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
अन्य उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह (भाजपा) और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई (कांग्रेस) हिसार सीट पर एक-दूसरे के सामने हैं.
इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के पोते तथा नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला भी मैदान में हैं. दुष्यंत यहां से मौजूदा सांसद हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा अंबाला और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर सिरसा से चुनाव लड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चे के घटक दलों भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक मुख्य दावेदार हैं. इस चरण में बांकुरा के वन क्षेत्र जंगलमहल, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम और पुरुलिया जिलों में मतदान होना है, जो पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार के दौरान माओवादियों का गढ़ कहे जाते थे.
झारखंड में राज्य के मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता समेत 67 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड की धनबाद, गिरीडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम (आरक्षित) सीटों पर चुनाव होना है.
Jharkhand: A first time voter, Rita Kumari from Dhanbad #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/EtuwBNjnEJ
— ANI (@ANI) May 12, 2019
2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर 31,79,720 महिलाओं और थर्ड जेंडर के 116 मतदाताओं समेत, 66,85,401 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं.
वहीं बिहार में 127 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह समेत 4 मौजूदा सांसद शामिल हैं. इस चरण में रविवार को राज्य की 8 लोकसभा सीटों शिवहर, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज और वैशाली में मतदान होना है.
बिहार के 127 उम्मीदवारों में 16 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें वैशाली सीट पर 8, सीवान में 4 और शिवहर, महाराजगंज, पूर्वी चंपारण और वाल्मीकि नगर सीट पर 1-1 महिला उम्मीदवार हैं.
लोकसभा की 542 सीटों के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव हो रहे हैं. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)