मोदी जी! वे दिन हवा हो चुके जब ख़लील ख़ां फ़ाख़्ते उड़ाया करते थे

गनीमत है कि अपनी स्वनामधन्य विशेषज्ञता को मतदाताओं को फांसने के जाल की तरह इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरस्ट्राइक पर जा रहे पायलटों को राम का नाम लेने, कोई मंत्र बुदबुदाने या हनुमान चालीसा पढ़ने का सुझाव नहीं दिया.

/
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi during a press conference at the party headquarter in New Delhi, Friday, May 17, 2019. (PTI Photo/Manvender Vashist)
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi during a press conference at the party headquarter in New Delhi, Friday, May 17, 2019. (PTI Photo/Manvender Vashist)

गनीमत है कि अपनी स्वनामधन्य विशेषज्ञता को मतदाताओं को फांसने के जाल की तरह इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरस्ट्राइक पर जा रहे पायलटों को राम का नाम लेने, कोई मंत्र बुदबुदाने या हनुमान चालीसा पढ़ने का सुझाव नहीं दिया.

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi during a press conference at the party headquarter in New Delhi, Friday, May 17, 2019. (PTI Photo/Manvender Vashist)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: पीटीआई)

जैसे 1987-1988 में पहला ईमेल करना ही काफी न हो, तक्षशिला को पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब से भारत स्थित बिहार खिसका लाने से भी काम न चल पाया हो और उसका और नालंदा का फर्क मिटा देने, साथ ही बिहारियों के हाथों सिकंदर को मुंह की खिलवा देने से भी मन न भरा हो!

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में चिरगांव स्थित जन्मस्थली को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद खींच ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसमान में उड़ते आवारा बादलों की मार्फत इलेक्ट्राॅनिक सेंसर से संचालित पाकिस्तानी रडारों की आंखें बंद कर देने का भी ‘करिश्मा’ कर दिखाया है!

आप चाहें तो कह सकते हैं कि ऐसे करिश्मे तो वे 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले से ही करते आ रहे हैं. उनके समर्थक यूं ही नहीं कहते कि इन्हीं करिश्मों की बिना पर उन्होंने पिछले पांच सालों में देश का नाम बहुत ऊंचा कर दिया है.

सवाल है कि तब इसमें नया क्या है और जवाब यह कि एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपनी जुबान से पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक की बाबत जिस करिश्मे का राज खोला है, उसके बाद उनके सारे पुराने करिश्मों की चमक धुंधली पड़ गई है!

उनके इस करिश्मे का लब्बोलुआब उनके ही शब्दों में यह था: एयरस्ट्राइक से पहले बालाकोट में भारी बारिश हुई थी और बादल घिरे हुए थे. ऐसे में विशेषज्ञों का मत था कि स्ट्राइक की तारीख बदल देनी चाहिए. लेकिन ‘मैंने कहा कि इतने अधिक बादल हैं और बारिश हो रही है, तो इसका एक लाभ भी है बादलों की ओट में हमारे विमान पाकिस्तानी रडारों से बच सकते हैं.’

गनीमत है कि अपनी इस स्वनामधन्य ‘विशेषज्ञता’ को मतदाताओं को फांसने के जाल की तरह इस्तेमाल करते हुए उन्होंने  एयरस्ट्राइक पर जा रहे पायलटों को राम का नाम लेने, कोई मंत्र बुदबुदाने या हनुमान चालीसा पढ़ने का सुझाव नहीं दिया.

वरना वे यह दावा भी कर सकते थे कि उक्त स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने परमाणु हमले का विकल्प इसलिए नहीं चुना कि हमने गाय के गोबर से परमाणु हमले से बेहद कारगर सुरक्षा की तकनीक विकसित कर ली थी.

यकीनन, यह गनीमत ही है कि वे देश की सैन्य विशेषज्ञता और संविधान की धारा 51-ए की खिल्ली ही उड़ाकर रह गए, जो कहती है कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद, ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

हां, उन्होंने उस संविधान की भी खिल्ली उड़ाई ही, जिसके अनुसार राज्य की जिम्मेदारी है कि वह पोंगापंथ के बरक्स वैज्ञानिक व तार्किक चिंतन को बढ़ावा दे.

इस खिल्ली उड़ाने का फिलहाल एक ही हासिल है. यह कि अब देशवासियों ने उन्हें गंभीरता से लेना छोड़ दिया है.

कई तो मजाक उड़ाते हुए कहने लगे हैं कि महाकवि कालिदास को आवारा बादलों का ऐसा सामरिक इस्तेमाल पता होता तो वे उससे अपनी प्रिया के दूत का ही काम थोड़े लेते, कुछ आगे की सोचते और पाते कि महाकवि होकर भी कल्पनाशीलता के मामले में मोदी जी का मुकाबला नहीं कर पा रहे तो खुद को फिर से महामूर्ख कहने लग जाते!

फिर भी इस बात पर ऐतबार नहीं कर पाते कि उस दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने रडार के स्थान पर टाटा स्काई की छतरी लगा रखी थी, जिसके चलते वह बालाकोट में बादलों के बीच से गए भारतीय फाइटर जेटों को नहीं देख पाई.

लेकिन सच पूछिये तो देश की सुरक्षा से जुड़े बेहद संवेदनशील मामले में प्रधानमंत्री का यह अज्ञान व अवैज्ञानिकता से भरा रवैया मजाक का नहीं, गहरे विषाद का विषय है. इसलिए और भी कि यह न सिर्फ पुराना पड़ गया बल्कि संक्रामक भी होता जा रहा है.

https://twitter.com/Bhayankur/status/1127272153039216641

अक्टूबर, 2014 में मुकेश अंबानी के बुलावे पर वे एचएन रिलायंस फाउंडेशन के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने मुंबई गए तो न सिर्फ डाॅक्टरों बल्कि चिकित्सा विज्ञान के अन्य अनेक पेशेवरों को बेधड़क बता आए थे कि महाभारत के कर्ण का मां कुंती के उदर के बजाय दूसरी प्रक्रिया से जन्म लेना इसकी जिंदा मिसाल है कि उस वक्त देश में जेनेटिक साइंस चरमोत्कर्ष पर था.

इसी तरह उन्होंने कहा था कि वह कोई प्लास्टिक सर्जन ही रहा होगा, जिसने गणेश के कटे हुए सिर की जगह सफलतापूर्वक हाथी का सिर प्रत्यारोपित कर दिया.

फिर तो उनसे प्रेरित लोगों ने बड़े-बड़े वैज्ञानिकों को भी सिर धुनने को मजबूर कर डालने वाली ऐसी जानकारियों की झड़ी ही लगा दी. मसलन- मोर इसलिए पवित्र हैं कि वे सेक्स संबंध नहीं बनाते और उनके बच्चे उनके आंसुओं के मिलन से पैदा होते हैं.

इसके अलावा सौर ऊर्जा का ऐसा ही इस्तेमाल जारी रहा तो सूर्य जल्दी ही ठंडा पड़ जाएगा. जींस पहनने वाली युवतियां हिजड़ों को जन्म देती हैं.

हमारे समय के अप्रतिम भौतिक शास्त्री स्टीफन हॉकिंग वेदों के ज्ञान को आइन्सटाइन से आगे मानते थे. क्रमिक परिवर्तन द्वारा प्रकृति के विकास का चार्ल्स डार्विन का सिद्धांत सिरे से गलत है.

इतना ही नहीं- 500 टन लकड़ी जलाकर ओजोन की परत बचाई जा सकती है. घी जलाने से ऑक्सीजन और हवन करने से हाइड्रोजन पैदा होती है. वेदों के कुछ श्लोकों से चंद्रमा पर पानी होने की बात स्पष्ट होती है. गाय का गोबर परमाणु हमले से कारगर ढंग से रक्षा कर सकता है और महाभारत के वक्त जेनेटिक साइंटिस्ट और प्लास्टिक सर्जन ही नहीं थे, इंटरनेट भी हुआ करता था!

प्राचीन काल में ही भारतीयों ने ऐसा एयरक्राफ्ट खोज लिया था, जो अलग-अलग दिशाओं में उड़ सकता था और अलग-अलग ग्रहों पर भी पहुंचा था.

महाभारत के कौरवों का जन्म स्टेम सेल और टेस्ट ट्यूब की तकनीक से हुआ था, जबकि भगवान राम के पास ‘गाइडेड मिसाइलें’ हुआ करती थीं. रावण के पास 24 तरह के एयरक्राफ्ट थे और लंका में उन दिनों एयरपोर्ट भी हुआ करते थे.

अलबत्ता, उनमें से किसी ने भी अब तक यह नहीं बताया कि अयोध्या में ऐसे कितने एयरपोर्ट थे? वरना अब तक लंका के मुकाबले अयोध्या का ‘गौरव’ भी आसमान छू रहा होता.

यहां एक बात और समझ लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री का यह आचरण जैसा कि विपक्षी दल कह रहे हैं, लोकसभा चुनाव में हार के अंदेशों से उपजी बदहवासी की ही संतान नहीं है-प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा उन्हें दिए गए भारत के ‘डिवाइडर इन चीफ’ के तमगे का डैमेज कंट्रोल भी नहीं है.

उससे हुए डैमेज को तो वे उक्त रिपोर्ट के लेखक आतिश तासीर को पाकिस्तानी बताकर भी कंट्रोल नहीं कर पाए. अंततः लोग जान ही गए कि आतिश पाकिस्तानी नागरिक न होकर भाजपा और नरेंद्र मोदी की कट्टर समर्थक भारतीय लेखिका तवलीन सिंह के बेटे हैं.

दरअसल, यह बात हाथ के कंगन की तरह होने के कारण आईने की भी मांग नहीं करती कि पिछले पांच साल का मोदी राज गवाह है कि वे और उनकी सरकार न्यू इंडिया के नाम पर भारत को इसी तरह पीछे और पीछे ले जाने की कवायदें करते रहे हैं.

ऐसे कि कहा जा सके- दामन पे कोई छीट न खंजर पे कोई दाग, तुम कत्ल करो हो कि करामात करो हो.

वाकई, यह किसी करामात से कम नहीं कि मोदी अपनी निंदा से भी सहानुभूति बटोर लेते रहे हैं. उनका दुर्भाग्य है कि ‘राकेट साइंस’ के बाद आए उनके ‘रडार साइंस’ का ऐसा विश्वव्यापी मजाक उड़ रहा है कि उसके बरक्स न कोई करामात काम आ रही है, न वह कम्युनिकेशन स्किल ही, जिसकी बिना पर कभी वे उत्तराखंड में प्रकृति के कोप के वक्त बड़ी संख्या में लोगों को मौत के मुंह से निकालने का करिश्मा कर आए थे.

संस्कृत के वरिष्ठ कवि डाॅ. राधावल्लभ त्रिपाठी की मानें तो अब हालत यह हो गई है किकेचित् केसरिणं वदन्ति नृपतिं केचित् पुनर्लङ्गटं वातामाय ललन्ति वा दशहरिं भूपं तथाहुः परे. कश्चिध्धापुससंज्ञकाय समरं कर्तुं च सन्नह्यते आम्रा ‘आम’-जनप्रभाः पुनरिमे दूरं स्थिता वृक्षकाः

यानी कुछ लोग केसरी को राजा कहने लगे हैं, कुछ लंगड़े को, कुछ बादाम के लिए ललचा रहे हैं, तो कुछ अन्य दशहरी को राजा बताने लगे हैं. कोई हापुस के लिए मरने-मारने पर उतारू है, तो आम के पेड़ बेचारे आम आदमी की तरह खड़े हैं दूर.

जाहिर है कि अब मोदी जी अकेले राजा या नायक नहीं रह गए हैं. काश, अभी भी वे समझ पाते कि उनके बे-पर की उड़ानों के दिन हवा हो चुके हैं. वे दिन भी बदलने से नहीं ही बच पाए हैं, जब खलील खां फाख्ते उड़ाया करते थे.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं.)
slot gacor slot demo pragmatic mpo slot777 data cambodia pkv bandarqq dominoqq pkv bandarqq pkv bandarqq pkv bandarqq pkv bandarqq bandarqq dominoqq deposit pulsa tri slot malaysia data china data syd data taipei data hanoi data japan pkv bandarqq dominoqq data manila judi bola parlay mpo bandarqq judi bola euro 2024 pkv games data macau data sgp data macau data hk toto rtp bet sbobet sbobet pkv pkv pkv parlay judi bola parlay jadwal bola hari ini slot88 link slot thailand slot gacor pkv pkv bandarqq judi bola slot bca slot ovo slot dana slot bni judi bola sbobet parlay rtpbet mpo rtpbet rtpbet judi bola nexus slot akun demo judi bola judi bola pkv bandarqq sv388 casino online pkv judi bola pkv sbobet pkv bocoran admin riki slot bca slot bni slot server thailand nexus slot bocoran admin riki slot mania slot neo bank slot hoki nexus slot slot777 slot demo bocoran admin riki pkv slot depo 10k pkv pkv pkv pkv slot77 slot gacor slot server thailand slot88 slot77 mpo mpo pkv bandarqq pkv games pkv games pkv games Pkv Games Pkv Games BandarQQ/ pkv games dominoqq bandarqq pokerqq pkv pkv slot mahjong pkv games bandarqq slot77 slot thailand bocoran admin jarwo judi bola slot ovo slot dana depo 25 bonus 25 dominoqq pkv games bandarqq judi bola slot princes slot petir x500 slot thailand slot qris slot deposit shoppepay slot pragmatic slot princes slot petir x500 parlay deposit 25 bonus 25 slot thailand slot indonesia slot server luar slot kamboja pkv games pkv games bandarqq slot filipina depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot linkaja slot deposit bank slot x500 slot bonanza slot server international slot deposit bni slot bri slot mandiri slot x500 slot bonanza slot depo 10k mpo slot mpo slot judi bola starlight princess slot triofus slot triofus slot triofus slot kamboja pg slot idn slot pyramid slot slot anti rungkad depo 25 bonus 25 depo 50 bonus 50 kakek merah slot bandarqq pkv games dominoqq pkv games slot deposit 5000 joker123 wso slot pkv games bandarqq slot deposit pulsa indosat slot77 dominoqq pkv games bandarqq judi bola pkv games bandarqq pkv games pkv games pkv games bandarqq pkv games pkv games pkv games bandarqq poker qq pkv deposit pulsa tanpa potongan bandarqq slot ovo slot777 slot mpo slot777 online poker slot depo 10k slot deposit pulsa slot ovo bo bandarqq pkv games dominoqq pkv games sweet bonanza pkv games online slot bonus slot77 gacor pkv akun pro kamboja slot hoki judi bola parlay dominoqq pkv slot poker games hoki pkv games play pkv games qq bandarqq pkv mpo play slot77 gacor pkv qq bandarqq easy win daftar dominoqq pkv games qq pkv games gacor mpo play win dominoqq mpo slot tergacor mpo slot play slot deposit indosat slot 10k alternatif slot77 pg soft dominoqq login bandarqq login pkv slot poker qq slot pulsa slot77 mpo slot bandarqq hoki bandarqq gacor pkv games mpo slot mix parlay bandarqq login bandarqq daftar dominoqq pkv games login dominoqq mpo pkv games pkv games hoki pkv games gacor pkv games online bandarqq dominoqq daftar dominoqq pkv games resmi mpo bandarqq resmi slot indosat dominoqq login bandarqq hoki daftar pkv games slot bri login bandarqq pkv games resmi dominoqq resmi bandarqq resmi bandarqq akun id pro bandarqq pkv dominoqq pro pkv games pro poker qq id pro pkv games dominoqq slot pulsa 5000 pkvgames pkv pkv slot indosat pkv pkv pkv bandarqq deposit pulsa tanpa potongan slot bri slot bri win mpo baru slot pulsa gacor dominoqq winrate slot bonus akun pro thailand slot dana mpo play pkv games menang slot777 gacor mpo slot anti rungkat slot garansi pg slot bocoran slot jarwo slot depo 5k mpo slot gacor slot mpo slot depo 10k id pro bandarqq slot 5k situs slot77 slot bonus 100 bonus new member dominoqq bandarqq gacor 131 slot indosat bandarqq dominoqq slot pulsa pkv pkv games slot pulsa 5000