अधिकतर एग्ज़िट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सीटों में भले ही बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन वह एनडीए से बहुत पीछे दिख रही है.
नई दिल्ली: सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव आज समाप्त हो गया है. सातवें और आखिरी चरण में आज आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ. इसी के साथ देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव बाद सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) आने शुरू हो गए हैं.
अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सीटों में भले ही बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन वह एनडीए से बहुत पीछे दिख रही है. वहीं एग्जिट पोल में क्षेत्रीय दलों की भमिका बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. खासकर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की सीटों में जबरदस्त उछाल के संकेत मिल रहे हैं.
टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा को 306, कांग्रेस को 132 तथा 104 सीट अन्य दलों को मिल सकती हैं.
रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 305, कांग्रेस को 124 सीट मिलने का अनुमान है जबकि अन्य दलों को 113 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में भाजपा को 282-290, कांग्रेस को 118-126 और अन्य दलों को 130-138 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज एक्स-नेता के एग्जिट पोल में भाजपा को 242 सीटें, कांग्रेस को 164 सीटें और अन्य दलों को 137 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया न्यूज-पोल स्ट्रेट के एग्जिट पोल में भाजपा को 298, कांग्रेस को 118 और अन्य दलों को 126 सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में भाजपा को 267 सीटें, कांग्रेस को 127 सीटें और अन्य दलों को 148 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज 18 इंडिया-आईपीएसओएस के एग्जिट पोल में भाजपा को 336, कांग्रेस को 82 और अन्य दलों को 124 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं, एनडीटीवी पर आए एक एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा को 303, कांग्रेस को 126 और अन्य को 113 सीटें मिलती दिख रही हैं.