प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से पीछे चल रहे हैं जहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है.
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हुए आम चुनावों के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा 229 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है.
Official EC trends: BJP leading on 229 seats, Congress leading on 56 seats #ElectionResults2019
— ANI (@ANI) May 23, 2019
प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से पीछे चल रहे हैं जहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है.
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. यहां उनका मुकाबला भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी आगे चल रहे हैं जहां उनका मुकाबला महागठबंधन उम्मीदवार हेमराज वर्मा से है. वहीं सुल्तानपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी आगे चल रही हैं उनका मुकाबला महागठबंधन उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह सोनू से है.
बिहार के बेगूसराय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाकपा के कन्हैया कुमार से है.
BJP leader Giriraj Singh leading from Bihar’s Begusarai over CPI’s Kanhaiya Kumar pic.twitter.com/JI4hDQeOnZ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है.
निचले सदन लोकसभा में 543 सीटें हैं, लेकिन धनबल के इस्तेमाल के आरोपों के कारण तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस कारण 542 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं.
इस चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या तकरीबन 90.99 करोड़ थी, जिसमें करीब 46.8 करोड़ पुरुष, 43.2 करोड़ महिलाएं और 38,325 थर्ड जेंडर शामिल थे. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67.11 रहा.
मतगणना के आधार पर चुनाव मैदान में डटे 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदान वाली सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती का काम निर्धारित समय पर, सुबह आठ बजे शुरु हो गया.
चुनाव आयोग ने देश में 4000 से अधिक मतगणना केंद्र बनाए हैं.
चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं.