लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से योगी आदित्यनाथ 3,12,783 वोटों से जीते थे.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल गोरखपुर संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीते हैं.
यहां दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रामभुअल निषाद हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री और उग्र हिंदुत्ववादी नेता योगी आदित्यनाथ जीते थे.
योगी आदित्यनाथ 3,12,783 वोटों से विजयी हुए थे. इस सीट से कुल पांच बाद आदित्यानाथ ने सांसद का चुनाव जीता है.
17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हुए आम चुनावों के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा 292 सीटों जबकि कांग्रेस 50 पर बढ़त बनाए हुए है.
निचले सदन लोकसभा में 543 सीटें हैं, लेकिन धनबल के इस्तेमाल के आरोपों के कारण तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस कारण 542 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं.
इस चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या तकरीबन 90.99 करोड़ थी, जिसमें करीब 46.8 करोड़ पुरुष, 43.2 करोड़ महिलाएं और 38,325 थर्ड जेंडर शामिल थे. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67.11 रहा.