लोकसभा चुनाव परिणाम 2019ः अब तक के रुझानों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
नई दिल्लीः 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में संपन्न हुए आम चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना जारी है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
देश की राजधानी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी 52,899 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर 1,48,684 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली 77,209 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
चुनाव प्रचार के दौरान आम उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर पर उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था, जिसे गौतम गंभीर ने सिरे से खारिज किया था.
इससे पहले आतिशी ने गौतम गंभीर पर दो पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.
2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश गिरि ने आम आदमी पार्टी के राजमोहन गांधी को बड़े अंतर से हराया था. गिरि को 5,72,202 वोट मिले थे जबकि राजमोहन गांधी को 3,81,739 वोट मिले थे. वहीं, इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 2,03,240 वोट मिले थे.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान हुआ था.