आज़मगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब 2.27 लाख वोटों से आगे

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अखिलेश यादव के पिता और सपा नेता मुलायम सिंह यादव 63,204 वोटों से जीते थे.

/
एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश यादव. (फोटो साभार: फेसबुक)

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अखिलेश यादव के पिता और सपा नेता मुलायम सिंह यादव 63,204 वोटों से जीते थे.

एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश यादव. (फोटो साभार: फेसबुक)
एक चुनावी सभा के दौरान अखिलेश यादव. (फोटो साभार: फेसबुक)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब दो लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मौजूदा रुझानों के मुताबिक अखिलेश यादव 5,26,823 वोटों से आगे है.

वहीं, दूसरे नंबर पर भोजपुरी स्टार और भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं. वह 2,99,695 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अखिलेश यादव के पिता और सपा नेता मुलायम सिंह यादव जीते थे.

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को कुल 63,204 वोटों से हराया था. इस सीट पर छठवें चरण में 12 मई 2019 को वोट डाले गए थे. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हुए आम चुनावों के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा 292 सीटों जबकि कांग्रेस 50 पर बढ़त बनाए हुए है.

निचले सदन लोकसभा में 543 सीटें हैं, लेकिन धनबल के इस्तेमाल के आरोपों के कारण तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस कारण 542 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं.

इस चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या तकरीबन 90.99 करोड़ थी, जिसमें करीब 46.8 करोड़ पुरुष, 43.2 करोड़ महिलाएं और 38,325 थर्ड जेंडर शामिल थे. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67.11 रहा.