लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह 23,435 वोटों से विजयी हुए थे.
रामपुर लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार आजम खान एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक खान भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा से 1,18,317 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इस बार रामपुर में 56.97 फीसद वोट पड़े थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के डॉ. नेपाल सिंह 23,435 वोटों से विजयी हुए थे.
मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान आयोग ने जयाप्रदा के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए आजम ख़ान को कड़ी फटकार लगाई थी और तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया था.
17वीं लोकसभा के गठन के लिए 542 सीटों पर 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में सम्पन्न हुए आम चुनावों के बाद गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार भाजपा 298 सीटों जबकि कांग्रेस 51 पर बढ़त बनाए हुए है.
निचले सदन लोकसभा में 543 सीटें हैं, लेकिन धनबल के इस्तेमाल के आरोपों के कारण तमिलनाडु की वेल्लौर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस कारण 542 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं.
इस चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या तकरीबन 90.99 करोड़ थी, जिसमें करीब 46.8 करोड़ पुरुष, 43.2 करोड़ महिलाएं और 38,325 थर्ड जेंडर शामिल थे. सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 67.11 रहा.