पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वह दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को लेकर आशांवित हैं.

///
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान. (फोटो: रॉयटर्स)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि वह दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए नरेंद्र मोदी के साथ काम करने को लेकर आशांवित हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान. (फोटो: पीटीआई)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर इमरान ख़ान ने कहा है, ‘मैं भाजपा और उसके सहयोगी दलों की जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ (नरेंद्र मोदी) काम करने को लेकर आशांवित हूं.’

साल 2019 में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतगणना हुई. रुझानों के हिसाब से भाजपा गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा गठबंधन 542 लोकसभा सीटों में से तकरीबन 350 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस गठबंधन करीब 88 सीटों पर आगे चल रहा है.

इससे पहले बीते अप्रैल माह में इमरान ख़ान ने कहा था, ‘अगर भाजपा जीती तो कश्मीर मुद्दे को लेकर किसी तरह के समझौते पर पहुंचा जा सकता है.’

जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के समय इमरान ख़ान ने यह बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जैश सहित सभी आतंकवादी संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से आतंकवादियों को मिटाने के गंभीर अभियान के तहत जैश जैसे संगठनों से हथियार लिए जा रहे हैं.

मालूम हो कि पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.