गुजरात के नरोदा का मामला. एनसीपी की महिला नेता नीतू तेजवानी ने विधायक बलराम थवानी को राखी बांधकर किया समझौता. नीतू ने कहा कि उन्होंने बोला (विधायक) मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था. मैंने भी उनको भाईसाहब मान लिया है, समाधान सबने मिलकर कर लिया है.
अहमदाबादः गुजरात के नरोदा में भाजपा विधायक बलराम थवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह खुलेआम सड़क पर एक महिला को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं. यह महिला एनसीपी नेता भी हैं.
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला पानी की समस्या लेकर भाजपा विधायक के पास गई थीं, लेकिन आरोप है कि उनकी समस्या सुनने के बजाय विधायक बलराम थवानी ने अपने कार्यालय के बाहर ही महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की. वीडियो में विधायक के सहयोगी भी महिला को पीटते दिख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आरोपी विधायक के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि भाजपा विधायक की सदस्यता तुरंत खत्म की जाए.
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019
दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘अहमदाबाद के नरोदा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के माननीय विधायक बलराम थवानी ने खुलेआम बेरहमी से पीटा. डीजीपी गुजरात, अहमदाबाद पुलिस तुरंत गिरफ्तारी कीजिए. यह हरगिज नहीं चलेगा.’
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने बताया, ‘विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की गई. मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके चार समर्थकों ने भी मारपीट को अंजाम दिया.’
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी भाजपा विधायक ने इस घटना के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह महिला से भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं. विधायक ने अपने बचाव में यह भी कहा कि महिला ने उन पर पहले हमला किया, जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उन्होंने महिला पर हाथ उठाया.
Nitu Tejwani, NCP leader from Naroda: Unhone bola main tujhe behn maan ke chala hoon, aur behn ki tarah hi maine tujhe thapad mara tha aur mera koi galat vichaar nahi tha. Maine unko bhaisaab maan liya hai, samadhan sabne mil kar kiya hai. pic.twitter.com/YA8YlUwBXt
— ANI (@ANI) June 3, 2019
अब दोनों के बीच समझौता हो गया है. पीड़ित महिला ने विधायक का राखी भी बांधी.
भाजपा विधायक बलराम थवानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘वह मेरी बहन की तरह हैं. जो भी कल हुआ उसके लिए मैंने उनसे माफी मांग ली है. हमने गलतफहमी दूर कर ली है. उन्हें कभी भी मदद की जरूरत हो तो मैंने उनसे मदद करने का वादा किया है.’
वहीं, पीड़ित महिला और नरोदा से एसीपी नेता नीतू तेजवानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है, ‘उन्होंने बोला (भाजपा विधायक बलराम थवानी) मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था. मैंने भी उनको भाईसाहब मान लिया है, समाधान सबने मिलकर कर लिया है.’