उत्तर प्रदेश: मेरठ में पुलिस ने थाने के अंदर ट्रांसजेंडरों पर किया लाठीचार्ज

यह घटना मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस स्टेशन की है. अधिकारियों का दावा है कि यह कार्रवाई तब की गई जब उन्होंने लोगों से मिले उपहार को बांटने को लेकर दूसरे समूह के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.

(फोटो: पीटीआई)

यह घटना मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस स्टेशन की है. अधिकारियों का दावा है कि यह कार्रवाई तब की गई जब उन्होंने लोगों से मिले उपहार को बांटने को लेकर दूसरे समूह के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को मेरठ में ट्रांसजेंडरों के एक समूह पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस उन्हें बुरी तरह से लाठी से पीट रही है और वे बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मेरठ के लाल कुर्ती पुलिस स्टेशन की है. अधिकारियों का दावा है कि यह कार्रवाई तब की गई जब उन्होंने लोगों से मिले उपहार को बांटने को लेकर दूसरे समूह के साथ झगड़ा शुरू कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों ने लालकुर्ती क्षेत्र के फव्वारा चौक के पास एक घर में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को दौड़ा दिया. उसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और वहां जबरदस्त हंगामा किया. किन्नरों ने इस दौरान अर्धनग्न होकर थाने में जमकर हंगामा किया.

पुलिस के समझाने पर भी जब वे नहीं माने तो पुलिस का गुस्सा फूट पड़ा. थाना लाल कुर्ती के इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई किन्नरों के कपड़े तक फट गए.

घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग में ट्रांसजेंडर लाठी से पिटाई के दौरान बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नितिन तिवारी ने कहा कि उपद्रव पैदा करने के बाद किन्नरों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया होगा तो उसकी जांच भी की जाएगी.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, इस बीच दोनों समूहों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है.