पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 75 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके बाद बुज़ुर्ग के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी थी.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली और महाराष्ट्र के डॉक्टर हड़ताल पर होंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में एम्स, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर होंगे. डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह एम्स और सफदरजंग में नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया. हालांकि पुराने मरीजों के लिए ओपीडी खुली है.
हड़ताल के समर्थन में दिल्ली मेडिकल असोसिएशन, आईएमए और डॉक्टरों के अन्य कई संगठन भी आगे आ गए हैं. इन्होंने शुक्रवार को दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देशभर में हड़ताल का आह्वान किया है.
Delhi: Patients and their relatives outside the OPD at All India Institutes of Medical Sciences (AIIMS). Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS is on strike today over violence against doctors in West Bengal. pic.twitter.com/rRCeZqDfxr
— ANI (@ANI) June 14, 2019
आईएमए से जुड़े डॉ. हरजीत सिंह भट्टी के मुताबिक, एम्स और सफदरजंग के अलावा शुक्रवार को निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम भी बंद रहेंगे.
जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने पूरी दिल्ली में मेडिकल बंद का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को डॉक्टरों पर हमले के विरोध में दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों ने सिर पर पट्टी बांधकर और हेलमेट पहनकर काम कर अपना विरोध जताया.
वहीं, एमसीडी हॉस्पिटल के डॉक्टर शनिवार से हड़ताल पर होंगे. महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी शुक्रवार शाम पांच बजे तक सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में डर है कि देशभर में डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल हो सकते हैं.
#WATCH Resident Doctors at Raipur's Dr. Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital raise slogans of 'We Want Justice' as they protest over violence against doctors in West Bengal. #Chhattisgarh pic.twitter.com/70BsCTmGLN
— ANI (@ANI) June 14, 2019
छत्तीसगढ़ के रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुई हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कार रहे हैं.
Hyderabad: Doctors at Nizam's Institute of Medical Sciences hold protest march over violence against doctors at West Bengal's NRS Medical College & Hospital. pic.twitter.com/Y3BsYjxTZ8
— ANI (@ANI) June 14, 2019
हैदराबाद में भी पश्चिम बंगाल पर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में और हड़ताल के समर्थन में निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों ने मार्च निकाला.
वहीं, पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश को नहीं माना और कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं, मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों पर बरसते हुए विपक्षी भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी पर उन्हें भड़काने और मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया.
डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कई सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों अस्पतालों में तीसरे दिन भी आपातकालीन वॉर्ड, ओपीडी सेवाएं, पैथोलॉजिकल इकाइयां बंद रहीं.
गौरतलब है कि कोलकाता स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस पर बुजुर्ग के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो डॉक्टरों की पिटाई कर दी थी.
आरोपों के मुताबिक, करीब 200 लोग ट्रकों में भरकर आए थे और अस्पताल परिसर पर हमला बोल दिया था. इस हमले में दो जूनियर डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)