आईएमए की हड़ताल में एम्स समेत दिल्ली के कई अस्पताल शामिल

आईएमए ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को हिंसा से बचाने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है.

New Delhi: Members of Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS wearing bandages on their heads protest to show solidarity with their counterparts in West Bengal, who stopped work on Tuesday protesting against the assault on their colleagues, in New Delhi, Friday, June 14, 2019. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI6_14_2019_000024B)
New Delhi: Members of Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS wearing bandages on their heads protest to show solidarity with their counterparts in West Bengal, who stopped work on Tuesday protesting against the assault on their colleagues, in New Delhi, Friday, June 14, 2019. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI6_14_2019_000024B)

आईएमए ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को हिंसा से बचाने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है.

New Delhi: Members of Resident Doctors Association (RDA) of AIIMS wearing bandages on their heads protest to show solidarity with their counterparts in West Bengal, who stopped work on Tuesday protesting against the assault on their colleagues, in New Delhi, Friday, June 14, 2019. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI6_14_2019_000024B)
पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने साथियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्य. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं. यहां के अस्पतालों ने पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने साथियों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

हड़ताल करने वाले अस्पतालों की सूची में एम्स भी शामिल है. हालांकि बीते रविवार को खबर आई थी कि दिल्ली के एम्स ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा बुलाई गई हड़ताल में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एम्स ने सोमवार को तड़के अपने ट्रॉमा सेंटर में एक जूनियर डॉक्टर से मारपीट के बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया.

आईएमए ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के सदस्य यहां उसके मुख्यालय पर धरना भी देंगे.

केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल तथा दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर सोमवार को काम नहीं करेंगे.

आईएमए ने कहा कि सभी बाह्यरोगी विभाग (ओपीडी), नियमित ऑपरेशन थियेटर सेवाएं और वार्ड में डॉक्टरों के दौरे सोमवार को सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक निलंबित रहेंगे. उसने कहा कि आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरदा) ने भी हड़ताल को समर्थन जताया है.

एम्स ने देर रात जारी एक बयान में कहा था कि वह आईएमए द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेगा, लेकिन सोमवार सुबह आठ और नौ बजे विरोध मार्च निकाला जाएगा.

बयान में कहा गया, ‘मरीजों की देखभाल को ध्यान में रखते हुए एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने हड़ताल में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, लेकिन सोमवार सुबह आठ और नौ बजे विरोध मार्च निकाला जाएगा.’ हालांकि एम्स अब इस हड़ताल में भाग ले रहा है.

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर 11 जून से हड़ताल पर हैं. कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया था और वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

कोलकाता के डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए देशभर में डॉक्टरों ने काम नहीं करने का फैसला किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को राज्यों से डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को किसी भी तरह की हिंसा से बचाने के लिए विशेष विधेयक पारित करने पर विचार करने को कहा. आईएमए ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को हिंसा से बचाने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq