पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सनी देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना प्रतिनिधि घोषित किया है. क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले, यह मतदाताओं के साथ धोखा है. लोगों ने देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को.
नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने पंजाब के अपने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र का कामकाज देखने और विभिन्न बैठकों में शामिल होने के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्ति किया है. उनके इस निर्णय को राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने जनता के साथ धोखा करार दिया.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सोमवार को भाजपा सांसद सनी देओल ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए स्थानीय अधिकारियों और मीडिया को इसकी जानकारी दी.
गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना ‘सांसद प्रतिनिधि’ नियुक्त किया है, जो बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में सांसद की जगह हिस्सा लेंगे.
देओल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, ‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं. वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे.’
Gurdaspur(Punjab) MP Sunny Deol: I appoint Gurpreet Palheri as my representative to attend meetings and follow important matters pertaining to my parliamentary constituency with concerned authorities. (file pic) pic.twitter.com/175TiMFOmw
— ANI (@ANI) July 1, 2019
पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है. हालांकि, इस मामले पर हो रहे विवाद को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है. यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है.’
पलहेरी ने कहा कि देओल हर महीने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘अब वह संसद सत्र के समाप्त होने के बाद गुरदासपुर आएंगे.’
सनी देओल के इस कदम को जनादेश के साथ धोखा करार देते हुए पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, एक प्रतिनिधि को नियुक्त करके सनी देओल ने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा किया है.
उन्होंने कहा, ‘आखिर एक सांसद कैसे अपना प्रतिनिधि चुन सकता है? मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को.’ बता दें कि, रंधावा डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं जो कि गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.
पिछले महीने नवनिर्वाचित सांसद को तब क्षेत्र के लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काजा में छुट्टियां मनाने का एक वीडियो पोस्ट किया था.
बता दें कि, सनी देओल ने हाल में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 82,459 वोटों से हराते हुए जीत दर्ज की थी.
Sunil Jakhar,Congress on Gurdaspur(Punjab) MP Sunny Deol appoints representative for his parliamentary constituency: In marketing,customer is always right, in democracy, voter is always right. One has to accept it.Voters never expected anything from him other than selfie with him pic.twitter.com/PAsGQuREbT
— ANI (@ANI) July 2, 2019
वहीं, गुरदासपुर से सनी देओल के खिलाफ खड़े होने वाले कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा, ‘मार्केटिंग में ग्राहक हमेशा सही होता है और लोकतंत्र में मतदाता हमेशा सही होता है. हर किसी को यह बात स्वीकार करनी पड़ेगी. मतदाता ने उनके साथ सेल्फी खिंचाने के अलावा किसी और चीज की उम्मीद नहीं की थी.’
KTS Tulsi,Congress on Gurdaspur MP Sunny Deol appoints representative for his constituency: An MP represents people directly in House. He's answerable to ppl&if he thinks somebody else is more suitable to understand their grievances,then he might as well resign&ask him to contest pic.twitter.com/A0BTrgqtzh
— ANI (@ANI) July 2, 2019
कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी ने कहा, ‘एक सांसद सदन में सीधे लोगों का प्रतिनिधि होता है. वह लोगों के प्रति जवाबदेह होता है और अगर उन्हें लगता है कि कोई और जनता की समस्या को अच्छे से समझ सकता है तो उन्हें इस्तीफा देकर उसे ही चुनाव लड़ने को कहना चाहिए.’