उत्तर प्रदेश: छेड़खानी का विरोध करने के बाद महिला को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के औरंगाबाद गांव का मामला. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया. दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के औरंगाबाद गांव का मामला. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया. दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Bhadohi

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ लोगों ने लाठियों से लड़की के परिवार पर हमला कर दिया और एक महिला की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बीते बुधवार को बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद गांव में मुदस्सिर की लड़कियों से वहीं के कुछ लड़के छेड़खानी करते रहते थे. बीते दो जुलाई की रात को भी छींटाकशी करने का मुदस्सिर ने विरोध किया तो आफताब, महताब, निज़ाम और रियाज़ ने मुदस्सिर के घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमले में मुदस्सिर की पत्नी बिलकीस (45) के सिर पर कई लाठियां लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे वाराणसी के लिए रेफर किया गया, जहां तीन जुलाई की सुबह उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हमले में पांच लोग घायल हुए हैं. आरोपी निज़ाम और उसके लड़के रियाज़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तनाव के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी और आए दिना दोनों पक्षों में विवाद होता रहता था.

रिपोर्ट के अनुसार, बिलकीस की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजा और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हाइवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी जीपी यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)