एक आदिवासी महिला की शिकायत पर महिला वन अधिकारी और 15 अन्य कर्मचारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. महिला का आरोप है कि वन अधिकारी और उनके साथ आए कर्मियों ने घटना के दिन उनसे गाली-गलौज की और जूतों से मारा.
हैदराबादः तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद जिले के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों के हमले का शिकार हुई महिला वन अधिकारी के खिलाफ अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उत्पीड़न निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना के सिलसिले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया था.
यह मामला एक आदिवासी महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि महिला वन अधिकारी और उनके साथ आये कर्मियों ने घटना के दिन खेतों में उनके कामकाज के दौरान उनसे गाली-गलौच की थी.
पुलिस ने बताया कि वन अधिकारी सी. अनिता और 15 अन्य के खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया.
कागजनगर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सत्यनारायण ने कहा कि कोमरम भीम आसिफाबाद जिले के सरसला गांव की आदिवासी महिला सरोजा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया.
शिकायतकर्ता ने कहा, ‘हम जब खेतों में काम कर रहे थे तो वे वहां आए. वे हमारी जमीन जोतना चाह रहे थे, जिस पर हमने ऐतराज जताया. हमारे साथ गाली-गलौज की गई और जब हम डरकर खेतों से भाग रहे थे तो हमें जूतों से मारा गया. उन्होंने हमारे खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की.’
#WATCH Telangana: A police team & forest guards were attacked allegedly by Telangana Rashtra Samithi workers in Sirpur Kagaznagar block of Komaram Bheem Asifabad district, during a tree plantation drive. (29.06.2019) pic.twitter.com/pZ0H3Qg2Ud
— ANI (@ANI) June 30, 2019
गौरतलब है कि राज्य में सत्ताधारी टीआरएस के एक विधायक के भाई की कथित अगुवाई में कुछ लोगों ने 30 जून को अनिता पर हमला किया था, जिसमें वह जख्मी हो गई थीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
इस घटना के सिलसिले में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक विधायक कोनूरु कन्नप्पा के भाई कोनेरु कृष्ण को गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि सरकार की ‘हरित हरम’ योजना के तहत अनिता सारसाला गांव में पौधे लगाने गई थीं. इस दौरान कोनेरु कृष्ण के नेतृत्व में गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हुए कथित तौर पर उन पर लाठियों से हमला कर दिया था.
अनिता ने इस हमले के बाद खुद की जान को खतरा बताया था और पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.
इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिता हमले से बचने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ रही हैं और कृष्ण तथा गांव के अन्य लोग ट्रैक्टर पर भी हमला कर रहे हैं. एक अज्ञात व्यक्ति महिला अधिकारी की पिटाई करता हुआ भी दिख रहा है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)