यह मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी का है. आरोप है कि पेशे से किसान एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित कर 13 जुलाई को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. इस पोस्ट में उन्होंने मुख्यमंत्री रावत की शिकायत करते हुए उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
देहरादूनः उत्तराखंड में एक युवक को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उत्तरकाशी जिले के डायरिका गांव के किसान राजपाल सिंह (34) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित कर एक पत्र 13 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस पत्र में उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री रावत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्षम नहीं हैं.
उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री से आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की थी.
Youth arrested in Uttarkashi on charges of making objectionable comments on Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat. Pankaj Bhatt, SP Uttarkashi says, "accused was produced in court & sent to judicial custody." pic.twitter.com/V9LSnn43V0
— ANI (@ANI) July 15, 2019
उत्तरांचल टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज भट्ट ने कहा कि पेशे से किसान राजपाल सिंह रावत को रविवार को जिले के पुरोला इलाके से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें रविवार शाम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
भट्ट ने कहा, ‘हमने रावत को टिहरी जेल भेज दिया है.’
उन्होंने बताया कि रावत को पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनी दी गई थी कि वह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई आपत्तिजनक या अश्लील बात पोस्ट नहीं करे.
भट्ट ने कहा, ‘उन्होंने सभी चेतावनियों को नजरअंदाज किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को जारी रखा. इसलिए हमने रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया.’
पुलिस का कहना है कि भाजपा मंडल इकाई के अध्यक्ष पवन नौटियाल की शिकायत पर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया गया था.