बीते 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में टबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर की दौड़ 23.25 सेकेंड में पूरा कर हिमा दास शीर्ष स्थान पर रहीं.
नई दिल्ली: भारतीय धावक हिमा दास का शानदार प्रदर्शन जारी है. बीते 17 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हो रहे टबोर एथलेटिक्स मीट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उन्होंने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
200 मीटर की इस रेस को हिमा ने महज 23.25 सेकेंड में पूरा किया. इस तरह पिछले 15 दिनों में हिमा चार स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं.
इस दौड़ में अधिकांश धावक चेक रिपब्लिक के विभिन्न क्लबों से थे. इस दौड़ में भारतीय धावक वीके विस्मया दूसरे स्थान पर रहीं. दौड़ पूरी करने में उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय लिया था.
दूसरी ओर पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी धावक मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता. इससे पहले अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ सोना जीता था.
यूरोप की अपनी पहली प्रतियोगिता में दो जुलाई को जीत दर्ज करने के बाद 19 वर्षीय हिमा दास का यह चौथा स्वर्ण पदक था.
दो जुलाई को असम की एथलीट हिमा दास ने पोलैंड में हुए पोज़नान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. इस रेस को पूरा करने में उन्होंने 23.65 सेकेंड का समय लिया था.
Fourth win in a row 🏃♀️🏃♀️🏃♀️🏃♀️ pic.twitter.com/WFF2iRIakN
— Hima (mon jai) (@HimaDas8) July 18, 2019
इसी दौड़ में भारतीय धावक वीके विस्मया ने 23.75 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक अपने नाम किया था.
इसके बाद सात जुलाई को पोलैंड में ही कुटनो एथलेटिक्स मीट के दौरान हुई 200 मीटर दौड़ में उन्होंने एक बार फिर स्वर्ण पदक हासिल किया था. इस दौड़ को पूरा करने में उन्होंने 23.97 सेकेंड का समय लिया था.
इसी स्पर्धा में भारत की वीके विस्मया को रजत पदक मिला. विस्मया ने रेस को पूरा करने में 24.06 सेकेंड लिया.
फिर 13 जुलाई को उन्होंने अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. चेक रिपब्लिक में हुए क्लाडनो एथलेटिक्स मीट के दौरान 200 मीटर रेस में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी.
सामान्य तौर पर हिमा दास 400 मीटर की दौड़ में शामिल होती हैं. 200 और 400 मीटर के विश्व चैंपियनशिप के लिए अभी उन्हें क्वालीफाई करना है.
200 मीटर दौड़ के विश्व चैंपियनशिप का तय समय 23.02 सेकेंड है, जबकि 400 मीटर के लिए तय समय 51.80 सेकेंड है.
400 मीटर की दौड़ में हिमा राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं. साल 2018 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
मालूम हो कि हाल ही में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी धावक दुती चंद विश्व यूनिवर्सिटी खेलों (वर्ल्ड यूनिवर्सियाड) में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों में अव्वल रहने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गई हैं.
इटली के नेपाली शहर में आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में 23 बरस की दुती ने 11.32 सेकेंड का समय निकालकर यह रेस अपने नाम किया था.
ओडिशा की दुती वैश्विक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास के बाद दूसरी भारतीय एथलीट हैं.