55 वर्षीय बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. ब्रिटेन की गृह मंत्री बनने वालीं प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं. पाकिस्तानी मूल के साजिव जावेद को वित्त मंत्री बनाया गया है.
लंदन: टेरेसा मे की ब्रेक्जिट नीति की मुखर आलोचक रहीं प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इसके साथ ही वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बन गई हैं.
बता दें कि, टेरेसा मे के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी में जेरेमी हंट को हराकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनने वाले 55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण कर लिया.
प्रीति पाकिस्तानी मूल के साजिद जावेद की जगह लेंगी, जिन्हें वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. जावेद नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ब्रिटेन के पहले वित्त मंत्री हैं.
साल 2017 में अपनी निजी इजरायल यात्रा को लेकर हुए विवाद के बाद प्रीति पटेल को इंटरनेशनल डेवलपमेंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
अगस्त 2017 में निजी पारिवारिक छुट्टियों पर इसराइल गईं प्रीति पटेल ने प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और अन्य इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ात की थी.
इसकी जानकारी उन्होंने ब्रितानी सरकार या इसराइल में ब्रितानी दूतावास को नहीं दी थी.
BREAKING: Britain's aid minister Priti Patel says in resignation letter that she is sorry for causing a 'distraction' for the government pic.twitter.com/wJBjn8e3jG
— Reuters (@Reuters) November 8, 2017
प्रीति कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए ‘बैक बोरिस’ अभियान की प्रमुख सदस्य थीं और पहले से संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
प्रीति ने कहा कि गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपे जाना सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश एवं हमारे लोगों को सुरक्षित रखने और सड़कों पर बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी. मैं आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हूं.’
बोरिस जॉनसन की ही तरह प्रीति को भी दक्षिणपंथी रुझानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने ब्रिटेन में समलैंगिक जोड़ों की शादी की वैधता का विरोध किया था. स्मोकिंग के खिलाफ भी उन्होंने अभियान चलाया था. अपने प्रचार के दौरान वह अक्सर ब्रिटेन का गौरव और कंजरवेटिव पार्टी का गौरव जैसे नारों का प्रयोग करती हैं.
टेरेसा मे की कैबिनेट से ब्रेक्जिट मंत्री के तौर पर इस्तीफा देने वाले डोमिनिक राब को विदेश मंत्री बनाया गया हैं. वह टोरी नेतृत्व के मुकाबले में जॉनसन के प्रतिद्वंद्वी रहे जेरेमी हंट की जगह लेंगे.
लिज ट्रुस को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री और बेन वालेस को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. एंड्रिया लीडसम को व्यापार मंत्री बनाया गया है.
कुछ पदों में बदलाव नहीं किया गया हैं जिनमें स्वास्थ्य मंत्री और ब्रेक्जिट मंत्री के पद शामिल हैं. मैट हैनकॉक स्वास्थ्य मंत्री और स्टीफन बारक्ले ब्रेक्जिट मंत्री बने रहेंगे.
प्रीति ने अपनी नियुक्ति की घोषणा से कुछ घंटे पहले कहा था, ‘यह महत्वपूर्ण है कि कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे.’
गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं और उन्हें ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही प्रशंसक के रूप में देखा जाता है.