भाजपा विधायक ने कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से कहा, तेरे पूर्वज भी जय श्री राम वाले थे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में झारखंड की भाजपा सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं.

/
झारखंड में भाजपा सरकार के मंत्री सीपी जोशी (नीली जैकेट में) और कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी (बाएं).

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में झारखंड की भाजपा सरकार में मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं.

झारखंड में भाजपा सरकार के मंत्री सीपी जोशी (नीली जैकेट में) और कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी (बाएं).
झारखंड में भाजपा सरकार के मंत्री सीपी जोशी (नीली जैकेट में) और कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी (बाएं).

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भाजपा विधायक और झारखंड के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में झारखंड विधानसभा के बाहर मीडिया के सामने सीपी जोशी को कांग्रेस नेता इरफ़ान अंसारी से उलझते हुए देखा जा सकता है.

झारखंड विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी एक पत्रकार को बता रहे थे कि ‘जय श्री राम’ का नारा विधानसभा में लगाया गया क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और झारखंड को विकास चाहिए, रोजगार चाहिए. जब नौकरियां नहीं हैं, तब भाजपा इस नारे के पीछे छिप रही है.

इरफ़ान अंसारी की इस बात पर पत्रकार भाजपा विधायक और मंत्री सीपी सिंह से बयान देने के लिए माइक बढ़ा देता है. वीडियो में तब सीपी सिंह इरफ़ान अंसारी से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में सीपी सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मैं कहता हूं इरफ़ान भाई एक बार जोर से लगाइए; जय श्री राम.’

इसके बाद सीपी सिंह ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हैं. इस पर इरफ़ान अंसारी कहते हैं, ‘सरकार, आप डराने के लिए ये कर रहे हैं क्या. आप डरा नहीं सकते.’

इस पर सीपी सिंह उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहते हैं, ‘मैं डराने के लिए नहीं भाई… अरे तेरे पूर्वज भी जय श्री राम वाले थे, भुलाओ मत. आपके पूर्वज बाबर नहीं थे.’

तब इरफ़ान अंसारी कहते हैं, ‘राम को बदनाम मत कीजिए, राम सबके थे. लोगों को काम चाहिए, रोजगार चाहिए, नाली चाहिए, सड़क चाहिए, बिजली चाहिए.’

सीपी सिंह फिर दोहराते हैं, ‘आपके पूर्वज बाबर नहीं थे, तैमूर लंग नहीं थे. आपके पूर्वज गोरी और गजनी नहीं थे, ये बात याद रखिएगा.’

फिर कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी कहते हैं, ‘राम किस हाल में हैं आप जानते हैं, जाइए देखकर आइए अयोध्या में किस हाल में हैं राम.’

इस पर एक बार फिर भाजपा विधायक कहते हैं, ‘आपके पूर्वज भी जय श्री राम थे. आपके पूर्वज तैमूर लंग नहीं थे. गोरी और गजनी नहीं थे.’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा, ‘सीपी सिंह भगवान राम का राजनीतिकरण कर रहे हैं. ऐसा करने वाले वे होते कौन हैं. लोग आस्था और विश्वास के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हैं, दिखावे के लिए नहीं.’