शामली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी.
नई दिल्ली: सावन की शुरुआत होने के साथ शिव का जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एसपी अजय कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक कांवड़िये का पैर दबाते नजर आ रहे हैं.
शामली पुलिस ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. शामली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी. आज दिनांक 26.07.19 को एसपी शामली श्री अजय कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया गया तथा चिकित्सा शिविर में आए हुए भक्तों की सेवा की गई.’
सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी।
आज दिनांक 26.07.19 को SP शामली श्री अजय कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया गया तथा चिकित्सा शिविर में आये हुए भक्तो की सेवा की गई। @Uppolice @policenewsup @News18India @ABPNews @aajtak @adgzonemeerut pic.twitter.com/zSmRX9VIlP
— Shamli Police (@shamlipolice) July 26, 2019
इस ट्वीट में यूपी पुलिस और कुछ समाचार चैनलों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया गया है.
वीडियो में एसपी वर्दी पहनकर एक कांवड़िये को फुट मसाज देते हुए नजर आ रहे हैं. कांवड़िये का पैर एक फुट मसाजर पर रखा हुआ है और एसपी उसके पैर के पंजों को दबा रहे हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एसपी अजय कुमार की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे कांवड़ियों पर फूल बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
#सुरक्षा_के_साथ_साथ_सेवा_भी #shamlipolice
आज दिनांक 26.07.19 को अपर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा ST तिराहे पर शिव भक्तों को मिष्ठान व फल वितरित कर भक्तो की सेवा की गई।
पुलिस की सेवा देख भक्तो ने कहा
"सर एक सेल्फी प्लीज" pic.twitter.com/Lx5c1KPrP3— Shamli Police (@shamlipolice) July 26, 2019
एक अन्य ट्वीट में शामली पुलिस ने कहा है, ‘आज दिनांक 26.07.19 को अपर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा एसटी तिराहे पर शिव भक्तों को मिष्ठान व फल वितरित कर भक्तों की सेवा की गई. पुलिस की सेवा देख भक्तों ने कहा, सर एक सेल्फी प्लीज.’
#WATCH Additional Director General of Uttar Pradesh Police (Meerut Zone) Prashant Kumar showered rose petals on Kanwariyas from a helicopter yesterday pic.twitter.com/SvHH64DGxr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2018
मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करते हुए कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए थे. उनके अलावा मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम और कुछ दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए थे.
फूल बरसाए जाने को लेकर तब एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने कहा था, ‘इसमें धार्मिक एंगल नहीं तलाशा जाना चाहिए. प्रशासन सभी धर्मों का आदर करता है और गुरुपरब, ईद, बकरीद और जैन धर्म के त्योहारों में सक्रियता से भाग लेता है.’