पंजाब: पटाखा कारखाने में विस्फोट से 23 लोगों की मौत

पंजाब के गुरदापुर ज़िले के बटाला में हुआ हादसा. घायल 27 लोगों में से गंभीर रूप से घायल सात को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुरदासपुर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (फोटो साभार: एएनआई)

पंजाब के गुरदापुर ज़िले के बटाला में हुआ हादसा. घायल 27 लोगों में से गंभीर रूप से घायल सात को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गुरदासपुर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (फोटो साभार: एएनआई)
गुरदासपुर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (फोटो साभार: एएनआई)

बटाला: पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.

पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे रिहायशी क्षेत्र में स्थित पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास के मकानों को काफी नुकसान पहंचा, कुछ की छत भी गिर गई. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में फैक्टरी के कर्मचारी, फैक्टरी मालिक के परिजन और राहगीर मारे गए हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को अमृतसर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

इस बीच सदर अस्पताल में कुछ पीड़ित परिवारों ने बार-बार अनुरोध के बावजूद पटाखा फैक्टरी बंद नहीं करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

गौरतलब है कि इसी फैक्टरी में 2017 में भी विस्फोट हुआ था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में शिकायत देकर इसे बंद करने का अनुरोध किया था. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रट जांच के आदेश दे दिए हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बटाला में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं. राहत अभियान जारी है. जिला उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहत अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को 50 हज़ार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. अन्य घायलों के लिए 25 हज़ार रुपये का मुआवजा तय किया गया है.

गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.

देओल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बटाला में फैक्टरी में विस्फोट की खबर सुनकर दुख पहुंचा है. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत अभियान के लिए पहुंच गई हैं.’

राहत अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लगाई गई हैं.

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)