संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें.
हैदराबाद: बजरंग दल ने ‘गरबा और डांडिया’ आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनाएं.
संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें.
Check Aadhar Card during entry to identify 'non-Hindus': Bajrang Dal to Garba, Dandiya organisers in Hyderabad
Read @ANI story l https://t.co/mXUKdkcUlr pic.twitter.com/FS8IiDlsbO
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2019
बजरंग दल के मीडिया संयोजक एस. कैलाश ने कहा, ‘हमने कार्यक्रम आयोजकों से कहा है कि गैर-हिंदुओं की पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करें. इसके अलावा गैर-हिंदुओं को बाउंसर के रूप में तैनात नहीं करने के लिए भी कहा गया है.’
कट्टर हिंदू संगठन ने आयोजकों को लिखे एक खुले पत्र में दावा किया है कि पिछले कुछ सालों के दौरान, गैर-हिंदू युवा इस तरह के समारोहों में शामिल होकर महिला प्रतिभागियों के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं.
उसने दावा किया कि इस तरह के युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं, जो कथित पीड़ितों के बचाव के लिए आते हैं. पत्र के मुताबिक, बजरंग दल के लोग ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर कार्रवाई के लिए आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे.
बता दें कि रविवार से देशभर में नवरात्रि की शुरुआत हुई है. इस बार पूरे 9 दिन का नवरात्र पर्व है और इन 9 दिनों गरबा और डांडिया रास का खास महत्व होता है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)