मोदी का भाषण प्रसारित न करने के कारण दूरदर्शन अधिकारी निलंबित

बीते 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आईआईटी मद्रास के अनुसंधान केंद्र में आयोजित सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन, 2019 में भाषण दिया था. आरोप है कि चेन्नई में दूरदर्शन की सहायक निदेशक आर. वासुमति ने इस कार्यक्रम का डीडी पोडिगई पर लाइव प्रसारण नहीं किया था.

/

बीते 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आईआईटी मद्रास के अनुसंधान केंद्र में आयोजित सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन, 2019 में भाषण दिया था. आरोप है कि चेन्नई में दूरदर्शन की सहायक निदेशक आर. वासुमति ने इस कार्यक्रम का डीडी पोडिगई पर लाइव प्रसारण नहीं किया था.

PM Modi addresses the annual convocation at IIT Madras in Chennai on September 30. Photo PTI
30 सितंबर को चेन्नई में आईआईटी मद्रास के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो: पीटीआई)

चेन्नई: दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को कथित तौर पर प्रधानमंत्री का भाषण प्रसारित न करने के कारण निलंबित कर दिया गया.

बीते 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आईआईटी मद्रास के अनुसंधान केंद्र में आयोजित सिंगापुर-इंडिया हैकथॉन, 2019 में भाषण दिया था. आरोप है कि चेन्नई में दूरदर्शन की सहायक निदेशक आर. वासुमति इस कार्यक्रम का डीडी पोडिगई पर लाइव प्रसारण नहीं कर पाई थीं.

भारत की सार्वजनिक प्रसारण एजेंसी, प्रसार भारती की ओर से एक अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया. इसमें कहा गया कि चेन्नई में दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को संबंधित नियमों के तहत ‘तत्काल प्रभाव’ से निलंबित किया जाता है.

न्यूज़ मिनट ने प्रसार भारती के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वासुमति ने जानबूझकर नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण नहीं किया था. वेबसाइट ने लिखा, ‘ऐसा करने का स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद उन्होंने भाषण का सीधा प्रसारण नहीं किया.’

प्रधानमंत्री ने ‘इंडिया सिंगापुर हैकेथॉन’ 2019 और मद्रास आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. उन्होंने हैकेथॉन विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए थे. इससे पहले मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था.

एक अन्य सूत्र ने न्यूज मिनट को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में पूछताछ की थी कि प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण क्यों नहीं किया गया. जबकि एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि डीडी पोडिगई के कर्मचारियों सीधा प्रसारण की अनुमति नहीं मिली थी. एक अन्य अधिकारी ने कहा, तय मानदंडों के अनुसार डीडी नेशनल ने भाषण का सीधा प्रसारण किया था.

द वायर से बात करते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा, ‘आंतरिक प्रशासनिक मामलों पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा.’